Home Breaking News रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट और उज्जवल भविष्य ट्रस्ट ने झुग्गियों में किया राशन का वितरण
Breaking Newsउत्तरप्रदेशधर्म-दर्शनराज्‍य

रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट और उज्जवल भविष्य ट्रस्ट ने झुग्गियों में किया राशन का वितरण

Share
Share

 ग्ररेटर नॉएडा: क्षाबंधन की पूर्व संध्या पर माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट और उज्जवल भविष्य ट्रस्ट ने सहयोग से जिम्स हॉस्पिटल के पास में बनी हुई झुग्गियों में राशन का वितरण किया उज्जवल भविष्य ट्रस्ट की अध्यक्ष सीमा सिंह और माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट अध्यक्ष रेखा गुर्जर के द्वारा महीने भर के राशन 80 परिवारों में आटा चीनी तेल इत्यादि राशन का वितरण किया गया माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट यहां पर निरंतर शिक्षा देने का भी कार्य कर रहा है साथ साथ इनके लिए रोजगार की व्यवस्था देने के लिए निरंतर प्रयासरत रहता है रेखा गुर्जर ने बताया की इन झुग्गियों में रहने वाले बच्चों को खेल के क्षेत्र में और शिक्षा प्राप्त करने के लिए अग्रसर रहता है सीमा सिंह जी बताया की कोरोना अभी गया नहीं है इसलिए निरंतर हाथ धोने और मास्क पहन कर रखने के लिए प्रेरित किया है मास्क का वितरण महीने में एक बार आकर के ट्रस्ट करता है यहां पर लगातार आकर के इस तरह की दोनों ट्रस्ट मिल कर सहयोग कर रहे हैं और राशन वितरण शिक्षा और खेल के प्रति बच्चों को और यहां रह रही महिलाओं को महिलाओं से संबंधित इनकी काउंसलिंग भी की जाती है जिससे यह समाज में इन परिस्थितियों से बाहर निकल सकें

See also  भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक संगठन ने नोएडा प्राधिकरण का घेराव किया
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...