Home Breaking News रजवाना में मामूली विवाद को लेकर दो समुदायों में पथराव फायरिंग, दो घायल
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

रजवाना में मामूली विवाद को लेकर दो समुदायों में पथराव फायरिंग, दो घायल

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

औरंगाबाद । क्षेत्र के गांव रजवाना में शुक्रवार दोपहर कब्रिस्तान में उपले पाथने और धान की पुआल रखने को लेकर दो संप्रदाय लोगों के बीच पथराव फायरिंग हो गई। जिसमें दोनों समुदाय से दो लोग घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बाद में पुलिस के सामने
ही एक पक्ष की महिला ने दुबारा से पथराव कर दिया। सीओ सिटी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात किया गया है।

बता दें कि गांव रजवाना में शुक्रवार दोपहर कब्रिस्तानों में दूसरे समुदाय की एक किशोरी द्वारा उपले पाथने व धान की पुआल रखने को लेकर दो समुदाय के लोगों में गाली गलौच हो गई थी। इसी गाली गलौच के चलते दोनों समुदाय के लोगों के बीच जमकर पथराव व हवाई फायरिंग हो गई। पथराव व फायरिंग की घटना को लेकर गांव में हड़कंप मच गया। पथराव में एक समुदाय से असलम व दूसरे समुदाय से सुधीर घायल हो गया। इस दौरान ही किसी ग्रामीण ने फोन कर मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर औरंगाबाद भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लगी लोगों की भीड़ को खदेड़ कर मामला शांत कराया। पथराव में घायल हुए दोनों युवकों को उपचार के लिये पुलिस ने जिला अस्पताल में भिजवाया है। उधर गांव में पथराव और फायरिंग की सूचना पर सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया। सीओ सिटी ने दोनों समुदाय के लोगों से घटना के विषय में पूछताछ की। इस दौरान ही सीओ सिटी एक ग्रामीण की बात पर भड़क उठे और उसे जमकर फटकार लगाई। इसी मामले में इंस्पेक्टर औरंगाबाद रामसेन सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के लोगों ने आपस में समझौता कर लिया है। दोनों पक्षों से छह लोगों को धारा 151 के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।

See also  ऑनडिमांड लग्जरी गाड़ियों की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतर राज्य गैंग के 5 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...