Home Breaking News रात भर थाने में बैठाया; नहीं दर्ज की रिपोर्ट, सांसद के बेटे आयुष की पत्नी ने पुलिस पर लगाया आरोप
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

रात भर थाने में बैठाया; नहीं दर्ज की रिपोर्ट, सांसद के बेटे आयुष की पत्नी ने पुलिस पर लगाया आरोप

Share
Share

लखनऊ। मोहनलालगंज सांसद कौशल के बेटे आयुष किशोर की पत्नी अंकिता ने मड़ियांव पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप लगाया है। अंकिता ने कहा कि उसकी जान को खतरा है। तहरीर देने के बाद भी पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है। आरोप लगाया कि रात भर पुलिस उसे थाने में बैठाए रखी पर मामले में उसकी तहरीर पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसके बाद बुधवार तड़के करीब चार बजे वह घर गई है।

अंकिता ने आरोप लगाया है कि पुलिस और प्रशासन, सांसद के दबाव में है। इस लिए उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। इस लिए वह अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में न्याय की गुहार करेगी। उसने अपने अधिवक्ता से भी इस संबंध में बात कर ली है। अंकिता ने बताया कि शादी के बाद आयुष उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित भी करता था। इसके बाद भी वह उसके साथ रह रही थी। क्योंकि शादी की थी। इंस्पेक्टर मड़ियांव मनोज सिंह का कहना है कि अंकिता अपने मन से थाने में आकर से बैठी थी। उससे कई बार घर जाने के लिए भी कहा गया था पर वह नहीं गई। अंकिता की मांग पर उसके घर पर पुलिस कर्मियों की सुरक्षा भी तैनात कर दी गई है।

तड़के जब वह खुद जाने के लिए तैयार हुई तो महिला पुलिस की सुरक्षा में उसे उसके छठा मिल स्थित घर भेज दिया गया। पुलिस द्वारा थाने में बैठाए जाने की बात निराधार है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आयुष अभी तक नहीं आया है। उसकी तलाश की जा रही है। उसके आते ही मामले में आगे की कार्यवाही की जाएगी।

See also  गर्ल फ्रेंड के घर पहुंचकर शादीशुदा युवक ने खुद को मार ली गोली, वजह जानकर हो जायेंगे हैरान
Share
Related Articles