Home Breaking News रायबरेली में जहरीली शराब पीने से 4 की मौत:1 की हालत गंभीर, डेढ़ दर्जन अस्पताल में भर्ती; एक दिन पहले शादी में परोसी गई थी शराब
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

रायबरेली में जहरीली शराब पीने से 4 की मौत:1 की हालत गंभीर, डेढ़ दर्जन अस्पताल में भर्ती; एक दिन पहले शादी में परोसी गई थी शराब

Share
Share

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा है। अब यह चार से बढ़कर सात हो गया है। गंभीर हालत में जिला अस्पताल में इलाज के दौरान पहाड़पुर निवासी पंकज सिंह व डेढ़ऊवा निवासी चंद्रपाल ने भी दम तोड़ दिया। इनके अलावा लोधवा मऊ निवासी बचई की भी मौत की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव समेत पुलिस व प्रशासन के अधिकारी गांव पहुंच कर जांच में जुटे हैं।

गांव के लोगों ने बताया कि मंगलवार की देर शाम पहाड़पुर स्थित एक देशी शराब के ठेके से शराब खरीदकर पीने से दर्जनभर लोगों की हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। देर रात महाराजगंज सीएचसी पहुंचे। जहां पहाड़पुर निवासी सुखरानी पत्नी रामधनी व रामसुमेर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गांव के ही सरोज ( 40) ने गांव में ही दम तोड़ दिया। इसके अलावा पूरे छत्ता निवासी बंटी (55) की उनके घर पर हो गई। इसके अलावा लोधवा मऊ में भी एक व्यक्ति की भी मौत की खबर आ रही है।

अभी आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज उच्च प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व जिला अस्पताल में चल रहा है। क्षेत्राधिकारी रामकिशोर ने बताया कि एक महिला समेत चार लोगों की मौत हुई है। कुछ लोगों की हालत बिगडऩे की भी सूचना है। मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की जा रही है।

दूसरा बड़ा मामला : जहरीली शराब से हुई मौतों का यह क्षेत्र में दूसरा बड़ा मामला है। इसके पहले भी बछरावां में लगभग पांच वर्ष पूर्व जहरीली शराब पीने से आधा दर्जन लोगों की मौत हुई थी। घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश था। पुलिस प्रशासन भी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली थी।

See also  मानसून में फंगल इंफेक्शन से पैरों को बचाने के लिए जरूरी फुट केयर टिप्स, करें ट्राई

गांव पहुंची डाक्टरों की टीम, डीएम ने दिए जांच के आदेश : घटना के बाद जांच के लिए डाक्टरों की टीम गांव पहुंची है। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने शराब पीने से हुई मौत के मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...