Home धर्म-दर्शन रावण की पूजा से होती है शादी |
धर्म-दर्शन

रावण की पूजा से होती है शादी |

Share
Share

बदायूं में रावण  का एक अनोखा मंदिर है। जो भी व्यक्ति रावण के मंदिर में पूजा करता है और मन्न्त मांगता है तो उसकी शादी हो जाती है। ज्यादात्तर यहां पर वह लोग आते है जिनकी शादी नहीं होती है और वह कुंवारे होते है। यह लोग रावण के मंदिर में आकर पूजा अर्चना करते है तथा यहां पर मन्नत मांगते है और जब उनकी मन्नत पूरी हो जाती है तो वह अपनी मन्नत के अनुसार चढ़ावा भी चढ़ाते है। दशहरा वाले दिन इस मंदिर में रावण के भक्तों की बहुत भीड़ लगती है। 

 बदायूं के मोहल्ला साहूकारा में एक रावण का मंदिर है। ऐसी मन्नाता है यहां जो भी कुंवारा लड़का या लड़की रावण के मंदिर में पूजा अर्चना करेगा और अपनी शादी होने की मन्नत मांगता है उसकी वह मन्नत पूरी हो जाती है। जब उसकी मन्नत पूरी हो जाती है तो वह खुश होकर चढ़ावा चढ़ाते है। भले ही पूरे भारत में रावण को बुरी निगाह से देखा जाता हो लेकिन बदायूं में रावण के मंदिर में उसके भक्तों की बहुत भीड़ लगती है। दशहरे वाले दिन यहां पर बहुत ही धूमधाम से रावण की पूजा की जाती है। इस मंदिर का निर्माण पंडित वलदेव कुमार शर्मा ने कराया था और अब उनके बाद उनके वंशज इस मंदिर की देख रेख करते है तथा नियम से नित्य पूजा अर्चना करते है। 

See also  Aaj Ka Panchang, 16 September 2024 : आज से पंचक प्रारंभ, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
Share
Related Articles