Home Breaking News राशन माफियाओं का आतंक, धड़ल्ले से हो रही राशन की कालाबाजारी
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

राशन माफियाओं का आतंक, धड़ल्ले से हो रही राशन की कालाबाजारी

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

औरंगाबाद: कोरोना महामारी के चलते केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा गरीब लोगों को फ्री राशन वितरण किये जाने के लिये सख्त निर्देश के बावजूद भी गरीबों को राशन नहीं मिल पा रहा है। गरीबों के निबाले को राशन माफिया दलालों की चक्की में पिसवाने से बाज नहीं आ रहे है।

ऐसा ही मामला औरंगाबाद और अगौता क्षेत्र का प्रकाश में आया है। यहां कुछ राशन माफियां डीलरों से सस्ते दामों में राशन की खरीद फरोक्त कर रातों रात आटा फ्लोर मिल मालिकों को बेच देते हैं। औरंगाबाद और अगौता क्षेत्र में राशन माफियाओं का आतंक इस कदर बिछा हुआ है कि स्थानीय पुलिस से सांठगांठ कर राशन डीलरों से सस्ते दामों में राशन की खरीद-फरोक्त करने में लगे हुए हैं। राशन माफियां उस राशन को गुप्त स्थान पर एकत्रित कर रात्रि को करीब दो बजे गाड़ियों में लोड कर अन्य जनपदों की फ्लोर मिल मालिकों को बेच देते है। बताया गया है कि राशन माफियाओं का यह धंधा पिछले कई साल से चला आ रहा है। अगौता क्षेत्र का बहुत ही बुरा हाल बना हुआ है। उस क्षेत्र में दबंग राशन माफियां है जो भी उसके खिलाफ आवाज उठाता है उसे भुगतने की धमकी देकर डरा देता है। आपूर्ति विभाग की टीम ने करीब दो माह पहले उस माफियां के घर पर छापा मारा था। लेकिन उस माफियां ने टीम के पहुंचने से पूर्व ही राशन को कहीं और स्थान पर छिपा दिया था। उधर औरंगाबाद और अगौता क्षेत्र में कुछ दलालों की आटा चक्कियां संचालित हैं। इसी मामले में डीएसओ केबी सिंह से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

See also  कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा : 12 पाकिस्तानी कैदियों को नहीं छोड़ेगा भारत
Share
Related Articles