Home Breaking News राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट में पोषण माह का किया शुभारंभ, स्वयं हस्ताक्षर करते हुए अभियान की शुरूआत की
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट में पोषण माह का किया शुभारंभ, स्वयं हस्ताक्षर करते हुए अभियान की शुरूआत की

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में माह सितम्बर को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाये जाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट में पोषण माह का शुभारंभ किया। साथ ही हस्ताक्षर अभियान के रूप में लोगोें को अधिक से अधिक पोषण के प्रति जागरूक किये जाने के लिए स्वयं हस्ताक्षर करते हुए अभियान की शुरूआत की। पोषण माह के शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी महोदय के द्वारा एक बच्चे का वजन किया गया तथा उसके पोषण स्तर की जानकारी ली।

पोषण माह की शुरूआत के अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जनपद में 5 वर्ष तक के सभी बच्चों का अभियान के अन्तर्गत वजन किया जायेगा। साथ ही ग्राम स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता दिवस में स्वास्थ्य विभाग की एएनएम एवं डाक्टर के द्वारा सैम बच्चों का चिन्हांकन करते हुए उनकी देखभाल एवं प्रबन्धन करते हुए उन्हें सामान्य श्रेणी में लाये जाने के लिए उपाय किये जायेंगे। साथ ही बच्चों को उचित पोषण दिये जाने के लिए प्राथमिक विद्यालय परिसर, शासकीय भवन परिसर एवं ग्राम सभा की भूमि पर पोषण वाटिका भी विकसित की जायेगी। पोषण माह के अन्तर्गत पौधे कार्यक्रम में हरी सब्जियों, फलो, साग तथा अन्य पोषक तत्त्वों के महत्त्व के संबंध में आमजन के मध्य व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए उनके उपयोग के लिए जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत पोषण माह कार्यक्रम को परंपरागत रूप से मनाये जाने के स्थान पर डिजिटल रूप से कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे। जिसके अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा 4 वेबिनार कार्यक्रम निर्धारित किये गये हैं जिसमें सभी लोगों को सम्मिलित होने के लिए जिलाधिकारी महोदय के द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को पत्र जारी किये है।

See also  घर बैठे संगम स्नान कराएगी यूपी सरकार, पवित्र जल की होम डिलिवरी, प्रयागराज महाकुंभ नहीं जा पाए तो न हों निराश

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने जनपद में पोषण माह के सफल क्रियान्वयन के लिए डीपीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि 5 वर्ष के बच्चों का शत प्रतिशत रूप से वजन किया जाये। साथ ही कुपोषित/अतिकुपोषित बच्चों का चिन्हांकन करते हुए उनकी विशेष देखभाल करते हुए उन्हें सामान्य श्रेणी में लाये जाने हेतु प्रयास किये जायें। उन्होंने कहा कि पोषण माह में प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रमों को रोस्टर बनाकर आयोजित कराये जायें। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी हरिओम वाजपेयी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...