नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर के तत्वाधान में 19 फरवरी 2021से चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन 20 फरवरी को प्रस्तावित ग्राम अरनियाँ खुर्द में आयोजित किया गया। शिविर के आरम्भ में डिम्पल व सन्जना ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की तत्पश्चात वन्दना के साथ सभी वोलिंटियर्स ने लक्ष्य गीत गाया। बाद में चयनित 50 सेविकाओं को सतगुरु रोहित कुंवर ने रैली को अरनियाँ के लिये रवाना किया। प्रथम सत्र में “पर्यावरण संरक्षण” अभियान के लिये हरित भारत रैली निकालकर ग्राम वासियों को वृक्षारोपण के लिये जागरूक किया।इस दौरान सेविकाओं ने कभी न होगा अपना मंगल, काट दिये जो हमने जंगल/ सबको होश मे लाना है,पर्यावरण बचाना है/ चिड़िया बोली डाली डाली, पहले फैलाओ हरियाली/ जैसे नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया।
द्वितीय सत्र में “पर्यावरण संरक्षण” विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें वृक्षों की उपयोगिता पर गीता, वन्दना गौड़, शिवानी गौड़,भावना ,तनु,डौली शर्मा,तान्या,प्रियांशी,प्रिया सन्जना,दिव्या,दामिनी,उपासना ने शिविर में पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार रखे। प्राध्यापक विजय पाल सिंह राघव व राज कुमार शर्मा ने वृक्षों की उपयोगिता पर अपनेअपने अपने विचार शिविर में रखे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ जय किशोर शर्मा ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वृक्ष मनुष्य जाति के आधारभूत अंग है जो हमें प्राणवायु प्रदान करते हैं। अत: हमें अधिक से अधिक पौधे रोपित करने चाहिये। शिविर में प्रियांशी, नेहा शर्मा,वन्दना गौड़, शीतल निर्वेशचंचल,काजल,साक्षी,रुपा,शीतल,सलोनी,संगीता,आरती,नेहा चौहान,अंजलि,ममता,गुंजन,दीपा व रश्मि ने विशेष सहयोग किया।