ग्रेटर नोएडा। गौर सिटी वन चौकी प्रभारी अमित मान को बुधवार रात गश्त के दौरान पति-पत्नी और तीन बच्चे बहुत ही थकी हालत में मिले। ये सभी बुलंदशहर स्थित अपने गांव जा रहे थे लेकिनरास्ता भटककर कासना से गौर सिटी पहुंच गए। चौकी प्रभारी ने परिवार के सभी सदस्यों को भोजन खिलाया और ऑटो में बैठाकर उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था की।