Home Breaking News रिमांड पर आए शाइन सिटी के एमडी आसिफ नसीम ने बरामद कराये कई चेक व दस्तावेज
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

रिमांड पर आए शाइन सिटी के एमडी आसिफ नसीम ने बरामद कराये कई चेक व दस्तावेज

Share
Share

लखनऊ। शाइन सिटी के सह निदेशक आसिफ नसीम को आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लयू) ने तीन दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया है। आसिफ शाइन सिटी के निदेशक का राशिद नसीम का भाई और कंंपनी में 49 फीसद का पार्टनर है। बीते एक नवंबर को पुलिस ने उसे प्रयागराज से गिरफ्तार किया था। आसिफ पर पांच हजार रुपये का इनाम था।

ईओडब्ल्यू की टीम ने आसिफ से रिमांड के दौरान गहन पूछताछ की। उसे कई स्थानों पर साक्ष्य बरामदगी के लिए भी ले गई। ईओडब्ल्यू की टीम ने आसिफ से दस्तावेज भी बरामद किए हैं। इसके अलावा उसने जहांं आफिस खोल रखा था। वहां भी लेकर गई। वहीं, आसिफ के रिमांड की जानकारी होते ही कई पीड़ित गोमतीनगर थाने पहुंचे। बताया जा रहा है कि ईओडब्ल्यू की टीम ने पीड़ितों से आसिफ का सामना भी कराया। बता दें दोनों भाइयों पर रुपये दोगुना करने, प्लाट दिलाने, हीरे के व्यवसाय में निवेश कराने समेत अन्य मामलों में करीब 10 लाख से अधिक लोगों से ठगी करने का आरोप है।

दोनों के खिलाफ पूरे देश में पांच हजार से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। सिर्फ लखनऊ के गोमतीनगर थाने में 389 मुकदमें दर्ज हैं। आसिफ से पूछताछ जारी है। जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि आसिफ नसीम को हिरासत में लेकर साक्ष्य और दस्तावेज बरामद किए जा रहे हैं। उससे केस से जुड़े कई अहम बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है। आसिफ को गुरुवार को रिमांड पर लिया गया था। वहीं, उसके भाई राशिद को दुबई से लाने के लिए पत्राचार किया जा रहा है।

See also  IAS बनाने के नाम पर भ्रम फैलाने के लिए खान स्टडी के खिलाफ कार्रवाई, लगा पांच लाख का जुर्माना
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...