Home Breaking News रियल एस्टेट कारोबारी की हत्या का खुलासा, पीछा छुड़ाने के लिए सिर पर वार करके महिला मित्र ने उतारा था मौत के घाट
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍यरियल एस्टेट

रियल एस्टेट कारोबारी की हत्या का खुलासा, पीछा छुड़ाने के लिए सिर पर वार करके महिला मित्र ने उतारा था मौत के घाट

Share
Share

लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी के नंदिनी अपार्टमेंट में रियल एस्टेट कारोबारी विनीत वर्मा की हत्या के मामले में उनकी प्रेमिका पूनम को जेल भेज दिया गया है। 5 जनवरी को विनीत का शव नंदिनी अपार्टमेंट के फ्लैट में पड़ा मिला था. एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विनीत पूनम से करीब एक साल से दोस्ती कर रहा था। पूनम लखनऊ की रहने वाली हैं और शादीशुदा हैं। पूनम पिछले कुछ दिनों से विनीत से बात करने में झिझक रही थी। विनीत उस पर मिलने और बात करने का दबाव बनाता था।

पूनम ने बताया कि इस पर विनीत उन्हें सुसाइड करने की धमकी देने लगा। विनीत की धमकी से वह डर गई और पिछले दिनों विनीत के फ्लैट पर पहुंच गई। इस पर दोनों के बीच हाथापाई हो गई। पूनम ने बताया कि हाथापाई के दौरान विनीत गिर गया और सिर में चोट लग गई। यह देख वह विनीत का मोबाइल लेकर भाग गई। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि पूनम को बुधवार सुबह पकड़ा गया। एडीसीपी ने कहा कि पूनम को कॉल डिटेल और परिवार के सदस्यों की आशंका पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. इसके बाद उसने अपराध करना स्वीकार कर लिया।

नदी में फेंका था मोबाइल : पूनम ने बताया कि फंसने का डर था। फ्लैट से भागने के बाद उसने विनीत का मोबाइल फोन नदी में फेंक दिया। पुलिस को अभी तक विनीत का मोबाइल फोन नहीं मिला है।

ये था मामला : विनीत का शव पांच जनवरी की सुबह नंदिनी अपार्टमेंट की चौथी मंजिल के एक फ्लैट में मिला था. वह 27 दिसंबर से लापता था। परिवार को फ्लैट के बारे में एक टीवी शोरूम के मैकेनिक के जरिए पता चला। विनीत लखीमपुर के मोहल्ला काशी नगर का रहने वाला था। यहां गुडंबा में पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। घरवालों की जानकारी के बिना नंदिनी ने अपार्टमेंट में फ्लैट ले लिया था। कभी-कभी फ्लैट में रुक जाते थे। विनीत के पिता रजनीश कुमार वर्मा ने अज्ञात महिला के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था.

See also  दीपक की हुईं जया, ढोल नगाड़ों से गुजां मैरिज गार्डन
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...