Home Breaking News रियल मेड्रिड को स्पेनिश सुपर कप में बिलबाओ ने दी मात
Breaking Newsखेल

रियल मेड्रिड को स्पेनिश सुपर कप में बिलबाओ ने दी मात

Share
Share

मलाग (स्पेन)| एथलेटिक क्लब बिलबाओ ने स्पेनिश सुपर कप के सेमीफाइनल में रियाल मेड्रिड को 2-1 से मात देते हुए रविवार को होने वाले फाइनल में जगह बना ली है। समाचार एजेंसी के मुताबिक, बिलबाओ के लिए स्ट्राइकर राउल गार्सिया ने दो गोल किए। यह टीम का नए कोच मार्सेलिनो गार्सिया के मार्गदर्शन में सिर्फ दूसरा मैच है।

रियल मेड्रिड ने अच्छी शुरुआत की थी। हेजार्ड ने मौका बनाया था जो गोल में तब्दील नहीं हो पाया।

बिलबाओ के लिए पहला गोल 18वें मिनट में राउल ने दानी गार्सिया के पास पर किया।

मेड्रिड के डिफेंडर लुकास वाजक्वेज ने इंइगो मार्टिनेज को गिरा दिया और इसी कारण बिलबाओ को पेनाल्टी मिली जिसे गार्सिया ने गोल में तब्दील करते हुए बिलबाओ को 2-0 से आगे कर दिया।

दूसरे हाफ में रियाल मेड्रिड ने वापसी की तमाम कोशिशें कीं लेकिन बिलबाओ के कीपर उनाई सिमोन ने गोल नहीं होने दिया।

खेल खत्म होने में 15 मिनट का समय बाकी था तभी करीम बेंजेमा ने गोल कर रियाल मेड्रिड को बराबरी पर ला दिया, लेकिन छह मिनट के इंजुरी टाइम में भी वह बराबरी का गोल नहीं कर सकी।

See also  उत्तराखंड में बेकाबू हुई जंगल की आग, अलग-अलग वनों में धधक रही वनाग्नि; 24 घंटे में प्रदेश में 40 नई घटनाएं
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...