नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर थाना क्षेत्र के NH 91औद्योगिक क्षेत्र में 4 नंबर कट पर सवारियों से भरी रोडवेज बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में रोडवेज बस यात्री घायल हो गया। पुलिस ने घायल यात्री को निकट के नवीन अस्पताल में भर्ती कराया। बस परिचालक ने बताया कि बस में सवार कुछ सवारी ड्यूटी पर जा रही थी यात्री चालक पर रोडवेज बस को तेजी से चलाने का दबाव बना रहे थे। इस दौरान अचानक ब्रेक लेने से हादसा हो गया। रोडवेज बस की पीछे चल रहा सिलेंडर से भरा ट्रक टकरा गया। गनीमत यह रही कि गैस सिलेंडर खाली थे अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। रोडवेज बस बुलंदशहर से कौशाम्बी जा रही थी।