Home Breaking News लखीमपुर खीरी पहुंचे राहुल गांधी व प्रियंका वाड्रा, मृत किसानों के पीड़ित परिवारों में जगाई नई उम्मीद
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

लखीमपुर खीरी पहुंचे राहुल गांधी व प्रियंका वाड्रा, मृत किसानों के पीड़ित परिवारों में जगाई नई उम्मीद

Share
Share

लखीमपुर खीरी के लहबड़ी गांव में तिकुनिया कांड के मृतक किसान नछत्तर सिंह के परिजनों से मिलने पहुंचे राहुल और प्रियंका गांधी यहां करीब 38 मिनट तक रुके। इस दौरान उन्होंने घर में पानी पिया और चाय भी पी। नछत्तर सिंह की बुजुर्ग पत्नी सतविंदर कौर से मिलकर राहुल और प्रियंका भावुक हो गए।

उन्होंने सतविंदर कौर को भरोसा दिया और कहा कि हम भी आपके बच्चे की तरह हैं। न्याय दिलाकर रहेंगे। घर से बाहर निकलते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, हम तीन पीड़ित परिवारों से मिले। सभी ने साफ-साफ कहा है कि वे सिर्फ मुआवजे से संतुष्ट नहीं हैं। इंसाफ तब मिलेगा, जब आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

प्रियंका ने कहा जब पुलिस मुझे बिना वारंट के गिरफ्तार कर सकती है तो जिन पर मुकदमा दर्ज है उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही? राहुल और प्रियंका गांधी का काफिला रात को 11:55 बजे घर पहुंचा। घर के अंदर राहुल और प्रियंका के अलावा भूपेश बघेल, चरणजीत सिंह चन्नी, रणदीप सुरजेवाला, अजय कुमार लल्लू आदि रहे।

काफी देर तक राहुल और प्रियंका परिजनों से बातें करते रहे। उनसे घटना के बारे में पूछा। बेटे को सांत्वना दी। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने घर के मुख्य गेट को बंद कर दिया था। मीडिया कर्मियों को घटनास्थल से दूर रखा गया। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक राहुल और प्रियंका से मिलकर नछत्तर सिंह की पत्नी सतविंदर कौर भावुक हो गईं।

राहुल ने उनका हाथ थामकर और गले लगाकर कहा कि हम भी आपके बच्चे हैं। इसके बाद परिवार वालों ने राहुल, प्रियंका और कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल से चाय पूछी। पहले तो राहुल ने सिर्फ पानी पीने की बात कही। परिवार ने राहुल के लिए पानी उपलब्ध कराया। बाद में चाय भी बनी और उसे कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल ने पिया।

See also  कक्षा छह की छात्रा को अगवा करने की कोशिश
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...