Home Breaking News लडपुरा व अमरपुर गांव की समस्याओं के समाधान के लिए करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

लडपुरा व अमरपुर गांव की समस्याओं के समाधान के लिए करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

Share
Share

ग्रेटर नोएडा।हाईटेक शहर ग्रेटर नोएडा के अंतर्गत आने वाले गांव अमरपुर एवं लडपुरा के ग्रामीण गांव के विकास की बाट देख रहे हैं ग्रामीण गांव के मुख्य रास्ते स्ट्रीट लाइट नाली एवं तालाब ओवरफ्लो होने की समस्या से जूझ रहे हैं उन समस्याओं के समाधान कराने के लिए करप्शन फ्री इंडिया संगठन के बैनर तले ग्रामीणों ने संगठन के कोर कमेटी के सदस्य संजय भैया के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक सुभाष चंद्रा को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि हाईटेक शहर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांव अमरपुर एवं लडपुरा के मुख्य रास्ते,स्ट्रीट लाइट,नाली एवं तालाब ओवरफ्लो होने के कारण तालाब का गंदा पानी गांव के मुख्य रास्ते पर भर चुका है गांव के मुख्य रास्ते पर लगभग 2 से ढाई फीट पानी है जिस गंदे पानी के अंदर से ग्रामीणों को अपने घर तक पहुंचना पड़ रहा है ग्रामीणों को आने-जाने में भारी दिक्कत का सामना पड़ता है।उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का जीवन दुश्वार हो चुका है। गांव के अधिकतर स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है नालिया जगह-जगह से टूटी हुई है जिसकी वजह से गांव के मुख्य रास्तों पर जलभराव की स्थिति रहती है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि गांव लडपुरा व अमरपुर में लगभग सात आठ वर्ष पूर्व गांव के मुख्य रास्तों में आरसीसी का निर्माण हुआ था लेकिन नालियों का निर्माण नहीं किया गया अमरपुर गांव की बनी आरसीसी सड़क उखड़ चुकी है पत्र के माध्यम से जांच कराने की मांग की है।
संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर ने बताया कि गांव का पानी की निकासी नहीं है जिस वजह से गांव का गंदा पानी गांव के मुख्य रास्तों पर भर जाता है तालाब गांव के बीचो-बीच है तालाब के चारों तरफ आबादी बनी हुई है तालाब में अधिक पानी के कारण लोगों का जीवन दुश्वार हो चुका है। उन्होंने कहा कि तालाब की साफ-सफाई एवं जल निकासी की व्यवस्था की जाए। अन्यथा ग्रामीण एवं संगठन के कार्यकर्ता 1 सप्ताह बाद प्राधिकरण कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना देंगे।

See also  सचिन सबसे महंगे प्‍लेयर रहे, नीलामी के पहले दिन कुल 8 खिलाड़ी बने करोड़पति; यहां पढ़ें पूरी डिटेल्‍स

इस दौरान, संजय भैया आलोक नागर बलराज हूंण संदीप भाटी विरेंद्र कुमार रविंद्र भाटी रिंकू बैसला लोकेश राठी महकार नागर रामपाल सिंह अजय पाल ठेकेदार प्रवीण नागर सरजीत कुमार उदय नागर राहुल अजीत नरेश रजत अमित कालू रोहित धर्मेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...