Home Breaking News लता मंगेशकर की हेल्थ पर स्मृति ईरानी ने किया रिएक्ट, फैन्स से की खास अपील
Breaking Newsउत्तरप्रदेशमनोरंजनराजनीतिराज्‍य

लता मंगेशकर की हेल्थ पर स्मृति ईरानी ने किया रिएक्ट, फैन्स से की खास अपील

Share
Share

लखनऊ। केंद्रीय मंत्री और अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती दिग्गज गायिका लता मंगेशकर के स्वास्थ्य के बारे में अफवाहों पर चुटकी ली। उन्होंने लोगों से ऐसा न करने की अपील की। उन्होंने ट्विटर पर लता मंगेशकर के परिवार से एक संदेश साझा करते हुए सभी से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करने को कहा है। मंत्री स्मृति ईरानी ने ब्रीच कैंडी अस्पताल में लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉक्टर को भी एक संदेश साझा किया और कहा, आप लता दीदी का अच्छा इलाज कर रही हैं. लिखा है कि लता दीदी की सेहत में पहले से ज्यादा सुधार दिख रहा है. फिलहाल वह आईसीयू में हैं। हम उनकी घर वापसी की दुआ कर रहे हैं।

एएनआई के मुताबिक, शुक्रवार रात लता मंगेशकर के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर किसी भी झूठी खबर को हवा न देने की अपील की थी. उनके प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कृपया किसी भी झूठी खबर को हवा न दें. लता दीदी डॉ प्रताप समदानी और उनकी टीम की देखरेख में हैं। लता मंगेशकर सात दशक से भी ज्यादा समय से अपनी आवाज से सभी की चहेती हैं।

भारत रत्न लता मंगेशकर 8 जनवरी से ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें कोरोना संक्रमण के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया है, लेकिन इस बीच इंटरनेट मीडिया पर गायिका की तबीयत खराब होने की झूठी खबरें वायरल हो रही हैं। इलाज कर रहे डॉक्टर ने उन्हें स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए कहा कि लता मंगेशकर की हालत में थोड़ा सुधार हुआ है. लता मंगेशकर अभी भी आईसीयू वार्ड में हैं, डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखे हुए है.

See also  नॉएडा के सेक्टर-52 में घरेलू सहायिका घर से गहने और नगदी चुराकर भागी
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...