Home Breaking News लाहौर धमाके में आतंकी हाफिज सईद की हत्या का था प्लान, हमले के समय घर में मौजूद था मुंबई हमलों का गुनहगार
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीयअपराध

लाहौर धमाके में आतंकी हाफिज सईद की हत्या का था प्लान, हमले के समय घर में मौजूद था मुंबई हमलों का गुनहगार

Share
Share

इस्लामाबाद। संयुक्त राष्ट्र द्वारा करार दिए गए आतंकी हाफिज सईद के लाहौर स्थित आवास के करीब हुए विस्फोट के कुछ दिनों बाद एक पाकिस्तानी पत्रकार ने खुलासा किया कि आतंकी सईद उस वक्त अपने घर पर ही था जब यह विस्फोट हुआ था। इस हमले का निशाना वही था। साहनी ने बताया, ‘हमारी जानकारी के अनुसार हाफिज सईद अपने घर पर मौजूद था। उसके परिजन इस बात से इनकार कर रहे हैं लेकिन इस हमले का निशाना वही था।’ हाफिज सईद खूंखार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Tayyiba, LeT) का सरगना है।

डॉन न्यूज के प्रोग्राम ‘जरा हट के’ के पत्रकार अमजद सईद साहनी ने कहा, ‘हाफिज सईद (Hafiz Saeed) टार्गेट है और हमें पता चला है कि जेल विभाग उसके लोकेशन की मॉनिटरिंग करता है। जेल सुपरिटेंडेंट के पास इस बात का अधिकार है कि वह किसी भी स्थान को उपकारागार घोषित कर सकता है।

मुबंई हमले के मास्टर माइंड आतंकी और प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दवा के प्रमुख हाफिज सईद के घर के बाहर एक शक्तिशाली कार बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी। घटना में बीस से अधिक लोग जख्मी हो गए थे। इनमें आतंकी हाफिज सईद के घर के बाहर सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी भी हैं। यह विस्फोट लाहौर के बीओआर सोसाइटी, जौहर टाउन में हुई। UN और अमेरिका द्वारा वैश्विक आतंकी घोषित किए गए हाफिज सईद के सिर पर 10 मिलियन का ईनाम है और यह भारत में 2008 के मुबई हमले के लिए वांटेड है जिसमें 161 लोगों की जान चली गई थी।

LeT का मुखिया हाफिज सईद को दो बार कैद की सजा मिली लेकिन यह जेल में रहा नहीं और अपने लाहौर स्थित आवास से आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। पिछले हफ्ते उसके घर के पास हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई व 24 जख्मी हो गए जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल भी है। मामले में एक कार मेकैनिक को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।

See also  पाकिस्तान में खाद्य सुरक्षा पर बोले इमरान खान, भोजन न मिलने से बच्चों की सेहत पर पड़ रहा असर

हाफिज सईद का घर सुरक्षित रहेगा लेकिन विस्फोट के आसपास 100 वर्ग मीटरी के रेंज में क्षति पहुंची है। आतंक के वित्तपोषण के जुर्म में 71 वर्षीय हाफिज लाहौर के कोट लखपत जेल में सजा काट रहा है। पिछले साल के अंत में दिसंबर में आतंक रोधी अदालत ने सईद को 15 साल 6 माह की सजा दी थी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...