Home Breaking News लिफ्ट देकर लूट करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, चार गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

लिफ्ट देकर लूट करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, चार गिरफ्तार

Share
Share

नोएडा। सेक्टर-35 टी प्वाइंट के पास बुधवार रात को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए थे। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश सुबह और रात को यात्रियों को लिफ्ट देने के बहाने लूटपाट करते थे।

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लुटेरे सेक्टर-35 टी प्वाइंट के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। इस पर बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से बदमाश वीरेंद्र और नदीम घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ देर बाद छानबीन के दौरान पुलिस ने उनके दो साथियों जीतू और सतेंद्र को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बदमाशों से एक कार, तमंचे, ब्लेड, पेचकस सहित अन्य सामान किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह नोएडा में यात्रियों को अपनी कार में लिफ्ट देकर हथियार के बल पर लूटपाट करते थे। वे एनसीआर में कई वारदात कर चुके हैं। उनके खिलाफ पहले से भी केस दर्ज हैं।

See also  अखिलेश सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति को उम्रकैद, MP-MLA कोर्ट ने सामूहिक दुष्कर्म मामले में सुनाई सजा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...