बुलंदशहर नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर: बुलंदशहर चार दिन पहले गैंगस्टर को अरेस्ट करने पहंची पुलिस को लोगों ने भगाकर पीटा था। अब नरसेना थाना क्षेत्र के गांव बुकलाना में फर्जी लूट की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को पीटने का मामला प्रकाश में आया हैं। आरोपितों ने दरोगा समेत कई पुलिस कर्मी की पीटाई की है,वहीं सिपाही की वर्दी भी फाड दी। पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि रविवार रात पुलिस कंट्रोल रूम को नरसेना थाना क्षेत्र के गांव बुकलाना में लूट की सूचना दी।
सूचना पर चैकी इंचार्ज प्रमोद कुमार यादव पुलिस बल के साथ गांव बुकलाना पहुंच गए। जानकारी करने पर पता चला कि लूट की सूचना झूठी थी। लेनदेन के किसी विवाद को लेकर एक पक्ष ने लूट की सूचना दी थी। इसे लेकर चैकी इंचार्ज दोनों पक्षों को समझाने लगे तथा साथ ही गलत सूचना नहीं देने की हिदायत भी दी। आरोप है कि इसी बीच गांव निवासी चार व्यक्ति आए तथा चारों ने पुलिस के साथ मारपीट शुुरू कर दी। आरोपितों के हमलें मे एक सिपाही की वर्दी भी फाड दी। पुलिस कर्मी अपनी जान बचाकर वहां से भागे और घटना की सूचना एसएसपी को दी। पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी और एक आरोपी सुरेन्द्र फौजी को अरेस्ट कर लिया है।