Home राज्‍य दिल्ली लेज़ेंड शख़्सियतों को मिला लेजेंडरी अवार्ड
दिल्लीसिनेमा

लेज़ेंड शख़्सियतों को मिला लेजेंडरी अवार्ड

Share
Share

न्यू दिल्ली आर्ट डेविल कल्चरल सोसाइटी की ओर से लेजेंडरी अवार्ड 2019 सम्मान समारोह का आयोजन

जिसमे देश के होनहार कलाकरो को लेजेंडरी अवार्ड से सम्मानित किया गया। ये वो लोग है जो अपने कार्य से समय समय पर सामाजिक और आर्थिक रुप से समाज की सेवा करते रहें हैं , फिर चाहे वो हमारे कलाकार हो या मॉडल हो या फिर सामाजिक कार्यकर्ता हो।
इन सब लोगो का समाज को शशकत बनाने मे एक मह्त्वपुर्ण योगदान रहा है ।
देश के अलग अलग राज्यों से आए 36 कलाकारो को सम्मानित किया गया।

प्रोग्राम का आयोजन न्यू दिल्ली इन्डिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर मे किया गया।

प्रोग्राम का आयोजन न्यू दिल्ली इन्डिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर मे किया गया।
प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में अनका वर्मा, चेयरपर्सन ओलिलिया वर्ल्ड, अंकुर कपूर, डायरेक्टर्स कुरुश ऑटोमोटिव प्राईवेट लिमिटेड , बिप्लब एम रहमान मशहुर कलाकार , मनीष आजाद रेडीयो जोकि एफ.एम रैन्बो ,आदित्य राजपूत मेम्बर सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन, जसमिंदर कस्तूरिया फॉर्मर एम्बेसडर, खालिद अख्तर कुरेशी कोन्वेनर दिल्ली बी .जे. पी मिडिया रिलेशनश डिपार्टमेंट, जावेद फारूक़ नेशनल जनरल सेक्रेटरी लोक जनशक्ति पार्टी एण्ड मेम्बर ऑफ़ एफ .सी. आई , मिनिस्ट्री ऑफ़ फूड एण्ड कंज्यूमर अफेयर्स गवर्मेंट ऑफ़ इंडिया , चितिफीचतीआदि अतिथियों ने कलाकारों को सम्मानित किया।इसके अलावा मोहसिन खान , शाहीन हुस्सैन, एमडी हिदायत शैख प्रोफेशनल ऐंकर आदि उपस्तिथ रहे ।

इन कलाकारों को मिला सम्मान

जिन कलाकारो को अवार्ड से सम्मानित किया गया , शाहीन हुस्सैन,नरुल हक, रीना शिहरोडकर , आरती मेहता, हिदायत शैख, सन्ध्या कीनि मयेंकर, फातिमा खानम, रश्मी मल्होत्रा, अनु धीर, तलत नसरीन भारती,रमानुज गोगोई, जस्मिंदर कस्तूरिया, सय्यद शाहीद राहत, शिवम सिंह, शदाब कुरेशी, इल्मा अफरोज, प्रागति यादव, आरिफ अब्बासी, सुभहन्नीता कोर, सरफराज अली,सत्या प्रसाद मंडल, डॉक्टर अन्नपूर्णा शुक्ला, भूपेंद्र कुमार ,कवि मोनू वशिष्ठ, प्रियंका चन्द्वानी, कलाकार हेमलता यादव, रिचा मेहता, डॉक्टर अंजू भंडारी,
अनिल अरोरा, गायत्री बत्रा, निर्भय अर्जुना, अशा चड्ढा, जावेद फरूक़, डॉक्टर कपिल देव आर्या, जोएस खान, ज्ञावम्ंवथाओ,ब्सूमैंतारि आदि कलाकार लेज़ेंडरी अवार्ड से सम्मानित हुए।

See also  सुशांत के बांद्रा वाले फ्लैट पहुंची सीबीआई की टीम पिठानी और कुक से पूछताछ के बाद
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

बागपत के विपुल जैन हुए द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत

– एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस संजय कुमार ने किया बागपत के...

Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...