Home Breaking News लॉर्ड्स में खेले गए चैरिटी मैच को सचिन तेंदुलकर ने फिर से याद किया
Breaking Newsखेल

लॉर्ड्स में खेले गए चैरिटी मैच को सचिन तेंदुलकर ने फिर से याद किया

Share
Share

नई दिल्ली। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सात साल पहले क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए चैरिटी मैच की यादों को एक बार फिर से याद किया है। पांच जुलाई 2014 को लॉडर्स के क्रिकेट मैदान पर खेले गए उस मैच में सचिन एमसीसी इलेवन के कप्तान थे, जिनकी टीम का सामना रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड इलेवन की टीम से हुआ था। एमसीसी इलेवन में सचिन के अलावा ब्रायन लारा, राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज बल्लेबाज शामिल ​थे, जबकि रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड इलेवन की टीम में एडम गिलक्रिस्ट, वीरेंद्र सहवाग, केविन पीटरसन, युवराज सिंह, शाहिद अफरीदी और शेन वार्न जैसे खिलाड़ी थे।

तेंदुलकर ने ट्विटर पर उस चैरिटी मैच का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह पैड बांध और हेलमेट के साथ प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने साथ ही मैच से जुड़ी कुछ फोटो भी पोस्ट की है। वीडियो में तेंदुकर टॉस उछालते, फील्डिंग करते और फिर बल्लेबाजी के मैदान पर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। तेंदुलकर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘ जब होम ऑफ क्रिकेट लॉर्ड्स में चैरिटी मैच हो तो क्रिकेट का वो खूबसूरत खेल थोड़ा और खास हो जाता है।’

तेंदुलकर ने उस मैच में 45 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली थी। हालांकि वह अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए थे और श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरण की गेंद पर बोल्ड हो गए थे। पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल भी उस मैच में एमसीसी इलेवन टीम का हिस्सा थे। तेंदुलकर की एमसीसी इलेवन ने इस मैच में रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड इलेवन की टीम को सात विकेट से हरा दिया था।

See also  ये स्ट्रेचिंग एक्सरसाइजेस हैं हिप्स स्टिफनेस या टाइटनेस की समस्या दूर करने में काफी असरदार
Share
Related Articles