Home Breaking News लोटल बुलेवर्ड सोसाइटी में पिता-पुत्र की बेरहमी से पिटाई करने के आरोपी आठ सुरक्षाकर्मी गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

लोटल बुलेवर्ड सोसाइटी में पिता-पुत्र की बेरहमी से पिटाई करने के आरोपी आठ सुरक्षाकर्मी गिरफ्तार

Share
Share

नोएडा। सेक्टर-39 पुलिस ने सेक्टर-100 स्थित लोटल बुलेवर्ड सोसाइटी में पिता-पुत्र की बेरहमी से पिटाई करने के आरोपी आठ सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी सीआईएसएस एजेंसी के कर्मचारी हैं। इस मामले में फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी निवासी सुरेश कुमार को फ्लैट में फाइबर का इंटरनेट लगवाना था। इंटरनेट के लिए केबल के बॉक्स की चाबी सोसाइटी के सुरक्षाकर्मियों के ऑफिस में थी। इंटरनेट लगाने आए व्यक्ति को गार्ड ने कनेक्शन के मेन बॉक्स की चाबी देने से मना कर दिया था। सुरेश अपने बेटे सुबोध के साथ बुधवार सुबह चाबी लेने के लिए सुरक्षाकर्मियों के ऑफिस गए थे। सुरक्षाकर्मियों ने चाबी देने से इनकार कर दिया था। इस पर सुरेश ने एक सुरक्षाकर्मी को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद सभी सुरक्षाकर्मियों ने सुरेश और उनके बेटे पर लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपी सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सीआईएसएस सिक्योरिटी एजेंसी के सुरक्षाकर्मी हापुड़ के गांव धौलपुर निवासी विक्रांत तोमर, बिहार के किशनगढ़ स्थित जुकहारी निवासी पवन कुमार, बुलंदशहर के गांव राणा निवासी दिनेश कुमार, बिहार के दरभंगा के अदरपुर निवासी जावेद आलम, मैनपुरी के गांव मधूकरपुर निवासी पंकज तिवारी, मैनपुरी के गांव तिमनपुर निवासी कुशल पालीवाल, कन्नौज के मानीमऊ के कृष्णकांत और बिहार खगड़िया के कन्हैया निवासी अमलेश राय के रूप में हुई है।

फरार आरोपियों की तलाश में छापे

एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की सुरक्षा में लगी सीआईएसएस ब्यूरो प्राईवेट सिक्योरिटी एजेंसी के कर्मचारी हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। सोसाइटी के अध्यक्ष तेज प्रकाश और सेक्रेटरी संजय सिंह का नाम भी एफआईआर में शामिल है। पुलिस जल्द ही दोनों को गिरफ्तार करेगी। इनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।

See also  बाढ़ पीड़ितों के लिए बेल्जियम ने राष्ट्रीय शोक दिवस किया घोषित
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...