बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर: बुलंदशहर वरीशा मामले में बृहस्पतिवार को एक नया मोड़ सामने आया है । मामले में वरीशा के ससुराल पक्ष की ओर से उसके भाई समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराई गई है । जिसमें उन्होंने बरीशा के स्थान पर किसी अज्ञात महिला के शव को उसका बताकर शिनाख्त की। जिससे ससुरालीपक्ष को परेशानी का सामना करना पड़ा ।
पुुलिस ने बताया कि बीते दिनों नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी विवाहिता वरीशा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी । बाद में उसके मायके पक्ष ने गाजियाबाद में एक सूटकेस में मिले अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त वरीशा के रूप में की थी और उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया था । लेकिन , कुछ दिन बाद ही जिंदा वरीशा अलीगढ़ में एक थाने पर पहुंची और पूरी हकीकत बता डाली । फिलहाल वरीशा बुलंदशहर पुलिस की हिरासत में हैं । उसके भाई के कोर्ट में बयान हुए । जिसमें उसने बताया था कि उसने गलती से अज्ञात मृतका महिला की शिनाख्त अपनी बहन के रूप में की थी । वहीं अब इस मामले में वरीशा के ससुराल पक्ष ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर वरीशा के भाई इस्माईल समेत दो अन्य के खिलाफ गलत शिनाख्त कर परिजनों को क्षति पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है । नगर कोतवाली प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर गहनता से जांच की जा रही है।