Home Breaking News विकास खंड जेवर में बुधवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

विकास खंड जेवर में बुधवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया

Share
Share

जेवर। विकास खंड जेवर में बुधवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लॉक प्रमुख , क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश और जेवर विधायक ने भाग लिया।

जेवर ब्लॉक परिसर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरीश ठाकुर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार से मिलने वाली लाभकारी योजनाओं को किसानों, गरीबों और मजदूरों तक पहुंचाएं। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मनोनीत सदस्यों को सहयोग करने की अपील की। वहीं, जेवर विधायक ठाकुर धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि जेवर में एयरपोर्ट बनने से इलाके की सूरत बदल जाएगी। क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा। इससे पूर्व कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता योगेन्द्र सिंह छौंकर ने मुख्य अतिथि हरीश ठाकुर और विधायक ठाकुर धीरेन्द्र सिंह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उधर, हरीश ठाकुर व विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जेवर ब्लॉक प्रमुख मुन्नी देवी पहाड़िया , क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जेवर अशोक शर्मा, संजय रावत, मंजीत ठाकुर, कालू छौंकर, प्रमुख पति लायकराम पहाड़िया, राजकुमार शर्मा, ज्ञानी प्रधान, मोनू गर्ग समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन भाजप नेता चन्द्रमणि भारद्वाज ने किया। वहीं, कार्यक्रम में महिला ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के स्थान पर उनके पति पहुंचे, जिनको सम्मानित किया गया।

See also  टॉप 8 कंपनियों के मार्केट कैप में हुआ इजाफा, TCS को हुआ सबसे ज्यादा फायदा
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...