Home Breaking News विजिलेंस टीम का छापा, पुलिसवालों की चोरी की खुली पोल!
Breaking Newsअपराधदिल्लीप्राधिकरण

विजिलेंस टीम का छापा, पुलिसवालों की चोरी की खुली पोल!

Share
Share

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में बिजली चोरी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत इलेक्ट्रीसिटी विजिलेंस की टीम सेक्टर 30 के पुलिस लाइन पहुंची। यहां बिजली के मीटर और पुलिसवालों के घरों की चेकिंग में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। यहां करीब 40 पुलिसकर्मी चोरी से बिजली इस्तेमाल कर रहे थे। इनमें कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर रैंक के पुलिसकर्मी तक शामिल हैं।

आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि इनके फ्लैट में कनेक्शन नहीं लगा है, लेकिन बिजली का इस्तेमाल धड़ल्ले से हो रहा था। मौके से 4 टेंपर्ड मीटर को उतारकर जांच के लिए भी भेजा गया है। जांच रिपोर्ट में ये साफ-साफ जिक्र किया गया है कि मौके पर मीटर नहीं पाए गए, लेकिन घरों में बिजली इस्तेमाल हो रही थी।

बहरहाल आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है, लेकिन इस जांच से इस बात का पता चलता है कि कहीं न कहीं बिजली विभाग के घाटे में होने के लिए सरकारी महकमे भी जिम्मेदार हैं।
Cheap Website Design For Small Business

See also  लुट की झूठी सूचना पर पहंचे पुलिस कर्मियों को पीटा
Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

बार एसोसिएशन ने पहलगांव में हुए आतंकी हमले की करी निंदा

– मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया शोक सभा का आयोजन –...