ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचशील ग्रीन-1 सोसाइटी के सफाई कर्मचारी वेतन नहीं मिलने के विरोध में बुधवार को धरना पर बैठे गए। उन्होंने एकजुट होकर सोसाइटी का मुख्य गेट बंद कर दिया। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। एओए ने इन कर्मचारियों को समझा बुझाकर गेट खुलवाया। एओए का आरोप है कि यह प्रायोजित धरना है।
पंचशील ग्रीन-1 सोसाइटी में 30 से अधिक सफाई कर्मचारी तैनात हैं। इन कर्मचारियों का कहना है कि चार महीने से काम करने के बाद भी वेतन नहीं मिल रहा है। वे महीने की आखिरी तारीख को प्रबंधन के पास जाकर वेतन की मांग करते हैं। इस पर दो दिन बाद वेतन देने का वादा किया जाता है लेकिन भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसकी वजह से घर का गुजारा करना मुश्किल भरा हो रहा है। अब दिवाली पर भी वेतन नहीं मिला पाया है। इससे परेशानी और बढ़ गई है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही वेतन नहीं मिलता है तो वे सोसाइटी के दोनों गेट बंद कर काम करना बंद कर देंगे।
सोसाइटी की एओए के अध्यक्ष विकास कुमार का कहना है कि मेंटेनेंस चार्ज जमा करने को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चला रहा है। सोसाइटी प्रबंधन की तरफ से लोगों को परेशान करने के लिए सफाई कर्मचारियों की हड़ताल कराई गई है। सभी कर्मचारियों को समझाकर दिया गया है, वे गेट से हट गए हैं।