Home अपराध वो फर्श पर तड़पती रही और लोग वीडियो बनाते रहे |
अपराध

वो फर्श पर तड़पती रही और लोग वीडियो बनाते रहे |

Share
Share
ग्रेटर नॉएडा के कासना थाना क्षेत्र के  जगत फार्म मार्किट में ए०के० प्लाजा का  ऐसा वीडियो वायरल हुआ है | जो इंसानियत की शर्म को शर्म सार कर देगा |जगत फार्म मार्किट में ए०के० प्लाजा  में कॉस्मेटिक की दुकान में काम करने वाली युवती को  कुलदीप नाम के युवक ने चाकू घोप कर घायल कर दिया और उसे घायल देख अपने आप को भी चाकू मार लिया | दोनों घायलों को लोगो द्वारा हस्पताल लाया गया  |दोनों प्लाजा के  फर्श पर लावारिसों की तहरा  पड़े रहे |युवती फर्श पर तड़पती रही  लकिन कोई मदत के लिए आगे नहीं आया | लोग वीडियो बनाते रहे लकिन कोई मदत के लिए आगे नहीं आया | युवती के शरीर से ज़दा खून बहने के  कारण उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई |
तस्वीर में देख रही युवती (खुश्बू ) 22 वर्ष की है |वह जगत फार्म स्तिथ एक कॉस्मेटिक की दुकान पे काम करती थी | आज कुलदीप नमक युवक उसके पास आया और बात करने लगा अचना दोनों में किसे बात को लेके बहस होने लगी |अचानक  कुलदीप ने खुशबु को चाकू से घायल कर दिया | उसे घायल देख कुलदीप ने अपने आप को बी चाकू से घायल कर लिया |  उन्हें फर्श पे लावारिस की तरा पड़ा रहना पड़ा |लोग आते जाते रहे लकिन सब लोगो ने उन्हें अनदेखा कर दिया जैसे कुछ हुआ हे नहीं है |  दोनों खून में लतपत  फर्श पे  पड़े रहे | किसेस ने भी इंसानियत के नाते उनके मदत करने की नहीं सोची और खड़े हो कर देखते रहे और वीडियो बनाते रहे | युवती तड़पती रही लकिन किसे ने उसकी नाज़ुक हालत को नहीं समझा | कुछ समय बाद लोग आते है और उसे इलाज के  लिए ले जाते है | खून बहने के द्वारं युवती की मौत हो जाती है |
इस घटना से सवाल तोह ये उठते है की  क्या लोगो के अंदर इंसीनियत नाम की चीज़ ख़तम हो गई है | क्यों कोई किसे घटना के दवारन पीड़ित की सहायता करने के लिए आगे नहीं बढ़ता है | क्या लोगो के मन में पुलिस का डर है| शायद आज इस बेगुना युवती की जान बच जाती अगर कोई इसकी मदत के  लिए समय से आगे आता |

Find Newly Registered Domains

See also  बेटा बना हैवान: बागपत में खेत में काम कर रहे पिता की फावड़े से काटकर हत्या, खुद ही थाने पहुंच गया आरोपी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...