गाजियाबाद: लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शकलपुरा गांव की नहर पर बन रहे पुल का किया शिलान्यास। लोनी क्षेत्र के शकलपुरा गांव स्थित राजेश पायलट महाविद्यालय के लिए नहर पर बनाया जा रहा है पुल। विधायक निधि से करीब 14:30 लाख की कीमत से बनाया जा रहा है पुल। शकलपुरा गांव के ग्रामीणों ने फूल बरसा कर किया विधायक नंदकिशोर गुर्जर का स्वागत।