Home Breaking News शराब के नशे में धुत कार सवार रईसजादे ने पुलिसकर्मियों को किया कुचलने का प्रयास…
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

शराब के नशे में धुत कार सवार रईसजादे ने पुलिसकर्मियों को किया कुचलने का प्रयास…

Share
Share

मेरठ: मेरठ में शराब के नशे में धुत कार सवार रईसजादे ने पुलिसकर्मियों को किया कुचलने का प्रयास किया । यह सनसनीखेज वारदात मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र की है । हादसे में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। जबकि बाद में आरोपी कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।

आपको बता देर रात चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार कार बैरियर तोड़ते हुए सड़क पर दौड़ निकली। बैरियर पर जब पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने एक एसएसआई एक दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। परतापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात शराब के नशे में धुत दिल्ली निवासी कार सवार एक रईसजादे ने चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया। इस दौरान दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि, आरोपी को पुलिस द्वारा कार सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।

इंस्पेक्टर परतापुर ने बताया कि रात को सब इंस्पेक्टर शोयराज सिंह,एसएसआई हेम सिहं सैनी, कांस्टेबल नीरज राठी के साथ थाने के निकट बैरियर लगाकर रात्रि कर्फ्यू के दौरान चेकिंग में जुटे थे। इसी दौरान दिल्ली की तरफ से आ रही सिल्वर कलर की आई-10 कार को रोका गया। आरोप है कि इसी दौरान कार सवार बैरियर तोड़कर भाग निकला। कार की टक्कर लगने से दरोगा और कांस्टेबल भी घायल हो गए। घटना के चलते अन्य पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। मगर, पुलिसकर्मियों ने हिम्मत दिखाकर कार का पीछा करके कुछ दूरी पर उसे दबोच लिया। आरोप है कि कार सवार युवक शराब के नशे में धुत था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम अमित पुत्र सुभाष सहगल निवासी दिल्ली बताया। अमित ने बताया कि उसकी मां ममता कुछ दिनों से अनुराग सिनेमा के पीछे गोविंदपुरी कॉलोनी में रहने वाले उसके चाचा मुकेश के घर गई हुई थी। जिसके चलते आज वह अपनी मां को लेने जा रहा था। इंस्पेक्टर परतापुर ने बताया आरोपी का मेडिकल कराते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उधर, दोनों घायल पुलिसकर्मियों को केएमसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

See also  मुरादाबाद में गैंगरेप पीड़िता की आपबीती: बोली- प्रेमी घुमाने साथ ले गया था; होश आया तो न्यूड थी और 4 लड़के सामने खड़े थे
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...