Home Breaking News शहर और कस्बों में प्रत्याशियों के समर्थन में आये बाहरी लोग तत्काल छोड़ें जिला बरना जाएं जेल
Breaking Newsउत्तरप्रदेश

शहर और कस्बों में प्रत्याशियों के समर्थन में आये बाहरी लोग तत्काल छोड़ें जिला बरना जाएं जेल

Share
शहर और कस्बों में प्रत्याशियों के समर्थन में आये बाहरी लोग तत्काल छोड़ें जिला बरना जाएं जेल
शहर और कस्बों में प्रत्याशियों के समर्थन में आये बाहरी लोग तत्काल छोड़ें जिला बरना जाएं जेल
Share

औरैया – सावधान!

प्रत्याशियों के प्रचार का समय समाप्त होने के बाद पुलिस अब सड़क पर आ गई है। एस पी संजीव त्यागी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की पल पल की गतिविधियों पर बारीकी निगाह रखते हुए अपनी खुफिया तंत्र से कई जानकारियां ले रहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एस पी संजीव त्यागी ने सादी वर्दी में हर गलियों में अपने मुखबिर फैला रखे हैं जो चुपचाप मोबाइल से फोटो खींच कर एस पी संजीव त्यागी के पास तक पहुंचा रहे हैं।

पुलिस को सूचना मिली है कि कुछ प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए रात में पैसा या अन्य प्रलोभन दे सकते हैं। इसी की रोकथाम के लिए पुलिस के खुफिया वालंटियर सक्रिय हो गए हैं। गलियों या चौराहों पर भीड़ भाड़ लगाकर धारा 144 का उलंघन करने वालों की फोटो पुलिस तक पहुंच रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सख्ती दिखाने वाले एस पी संजीव त्यागी और उनके अधीनस्थ इस चुनाव में भी कोई ढिलाई देने की बजाय और अधिक कठोर नजर आ रहे हैं। पता चला है कि हर मुहल्ले में एस पी के 10 – 10 मुखबिर सक्रिय हैं जो सीधे पुलिस कप्तान के संपर्क में हैं। यदि कोई प्रत्याशी थाना पुलिस से सांठ गांठ कर चुनाव प्रभावित करने की योजना बनाएगा तो इसकी भी खबर एस पी तक पहुंच जाएगी। सूत्रों के अनुसार गलियों और मुहल्लों में फैले पुलिस के मुखबिरों की एस पी संजीव त्यागी के साथ कई बार बैठक हो चुकी है।

Low Cost Web Design

See also  खुशनुमा ने अमन संग लिए सात फेरे, BJP विधायक ने हिंदू रीति रिवाज से मंदिर में कराई शादी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...