Home स्वास्थ्य शहरी इलाकों में होगा पूरा फोकस, कोरोना को लेकर दहशत
स्वास्थ्य

शहरी इलाकों में होगा पूरा फोकस, कोरोना को लेकर दहशत

Share
Share

बिलासपुर। रविवार को एक साथ जिले में 69 कोरोना संक्रमित मिलने से एक बार फिर वायरस को लेकर लोगों में दहशत कायम हो गया है। आम जनता डरी हुई है तो अधिकारी सकते में आ गए हैं। इसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों की आपात बैठक लेकर कोरोना नियंत्रण की रणनीति में आंशिक बदलाव करते हुए शहरी इलाकों पर फोकस करने का निर्णय लिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग पहले से ही चेतावनी देते आ रहा था कि दूसरे शहरों में बढ़ रहे संक्रमण का असर अपने जिले में भी पड़ सकता है, इसलिए मौजूदा स्थिति में कोरोना गाइडलाइन का पालन करना बेहद जरूरी है, लेकिन लोगों ने इन बातों पर ध्यान नहीं दिया और बेपरवाही से गाइडलाइन को दरकिनार किया।

वहीं अब उसका दुष्प्रभाव बढ़ते संक्रमण के रूप में मिल रहा है। जिससे एक बार फिर कोरोना का डर लोगों में दिखने लगा है। कोरोना नियंत्रण के लिए अब पूरा ध्यान शहर पर केंद्रित करने का निर्णय लिया गया, क्योंकि रोजाना मिलने वाले मामलों में 90 प्रतिशत से ज्यादा मामले शहर से आ रहे हैं।

बीते रविवार को मिले 69 में 61 शहर के रहने वाले हैं। इसको देखते हुए संवेदनशील मोहल्लों में कर्मियों को सक्रिय कर दिया गया है, जिनका काम बीमारों को खोज कर उनकी जांच व उपचार करना होगा। इसी तरह कोरोना सैंपलिंग को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीजों को खोज कर निकाला जा सके।

इसके अलावा जिलेवासियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अनावश्यक घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। सीएमएचओ डाक्टर प्रमोद महाजन के मुताबिक यदि इस दौरान लोग लापरवाही करेगे तो स्तिथि बिगड़ सकती है।

See also  आसान तरीके से कम करना है बेली फैट, तो आजमाएं ये 5 ट्रिक्स
Share
Related Articles
Breaking Newsलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

आप भी करते हैं ज्यादा चीनी का सेवन, दिख सकते हैं इन बीमारियों के लक्षण

नई दिल्ली। सेहतमंद रहने के लिए ज़रूरी है कि हम प्रोटीन, विटामिन्स,...