नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर 23 मार्च शहीद दिवस के मौके पर आज काला आम चौराहे पर यूपी 41 बटालियन एनसीसी व स्काउट के छत्रपति शिवाजी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चौराहे को राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत कर दिया 41 यूपी बटालियन एनसीसी वैद्य सेवा योजना के बैनर तले काले आम के शहीद चौक पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया शहीद दिवस के मौके पर हुए इस कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया यह सभी छात्र छात्राएं छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के थे यहां आज सुबह से ही एनसीसी के छात्रों ने NCC credit तासु चौधरी के नेतृत्व में चौराहे की साफ सफाई की 41 यूपी बटालियन एनसीसी के कार्यालय से एक रैली निकाली गई जिसमें क्रेडिटों ने एनसीसी वह राष्ट्रध्वज हाथ में ले रखे थे संगीत की धुन पर कदमताल करते हुए यह क्रेडिट कलाम पहुंचे वहां शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मसाज ज्योति प्रज्वलित की इस मौके पर एनसीसी के अधिकारी सूबेदार मेजर सिंह लेफ्टिनेंट योगेश नागर मौजूद रहे योगेश नागर ने बताया कि आज ही के दिन सन 1931 को आजादी के महानायक सरदार भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु को फांसी दी गई थी इस दिन को हिंदुस्तान के सभी वासी शहीद दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं नागर ने बताया कि फांसी तो 24 मार्च को लगनी तय हुई थी लेकिन जनता के देश में विद्रोह करने का डर ब्रिटिश शासन को था इसलिए 1 दिन पहले आनन-फानन में भारत माता के तीनों सपूतों को ब्रिटिश सरकार ने फांसी दे दी थी उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा