Home Breaking News शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम के प्रबंधक द्वारा कर्मचारियों के साथ किया जा रहा है शोषण: चौधरी प्रवीण भारतीय
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम के प्रबंधक द्वारा कर्मचारियों के साथ किया जा रहा है शोषण: चौधरी प्रवीण भारतीय

Share
Share

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम के प्रबंधक द्वारा कर्मचारियों का शोषण एवं विभिन्न अनियमितताओं को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने प्राधिकरण के ओएसडी शिव प्रताप शुक्ला को ज्ञापन सौंपा।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने सालों पहले शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कंपलेक्स का निर्माण कराया था जिसमें ज्यादातर सभी खेलों के स्टेडियम मौजूद है लेकिन स्पोर्ट्स कंपलेक्स की जिम्मेदारी जिन अधिकारियों पर है उनके गैर जिम्मेदाराना रवैया के कारण हमारे खिलाड़ी और शहर के नागरिक उस स्पोर्ट्स कंपलेक्स का लाभ नहीं ले पा रहे हैं और स्पोर्ट्स कंपलेक्स के प्रबंधक पर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं पहले भी लगते रहे हैं और अब भी लग रहे हैं चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि खिलाड़ियों का कहना है कि प्रबंधक का खेलों से कोई संबंध नहीं रहा है जिससे कि वह खिलाड़ियों की भावना को नहीं समझ पाते हैं नहीं खेलों को बढ़ावा देने का कोई भाव नजर आता है उनके खिलाफ जांच विचाराधीन भी है जो कि अभी तक किसी निर्णय पर नहीं पहुंची है

उन्होंने कहा कि वर्तमान में मौजूद प्रबंधक पर पूर्व में भी वहां के कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा वेतन में भ्रष्टाचार एवं उनके शोषण की शिकायतें की गई जिन पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है अगर पुरानी जांच ऊपर कार्यवाही नहीं हुई तो करप्शन फ्री इंडिया संगठन आंदोलन करेगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ हमारे देश के प्रधानमंत्री और हमारे मुख्यमंत्री खेलों को बार-बार बढ़ावा देने की बात कर रहे हैं लेकिन गैर जिम्मेदार अधिकारियों की वजह से हमारा टैलेंट आगे नहीं बढ़ पा रहा है।

See also  सहारनपुर में बड़ी वारदात : पॉलिथिन और चाय नहीं देने पर ढाबा संचालक को दिनदहाड़े गोली मारकर फरार हुए बदमाश
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...