कानपुर में ट्यूशन टीचर के साथ रेप की घटना सामने आयी.आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती से कई बार शारीरिक सम्बंध बनाए.युवती ने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने उसके अश्लील फोटो वायरल कर दिए.पीड़िता पिछले एक सप्ताह से आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए थाने से अधिकारियों के चक्कर काट रही है.पुलिस मामला दर्ज करने के बजाय पीड़िता पर आरोपी से समझौता करने का दबाव बना रही है.वहीं आरोपी के परिवार वालों ने भी पीड़िता की इज्जत की कीमत लगा दी है.
मामला चकेरी थाना क्षेत्र का है. जहां रहने वाली 20 साल की युवती घर के पास रहने वाले एक बच्चे के घर ट्यूशन पढ़ाने जाती थी.बच्चे के चाचा अभिषेक ने उससे दोस्ती कर ली.जिसके बाद अभिषेक ने उसे एक फ्लैट में ले जाकर रेप किया.इसके बाद शादी करने का झांसा देकर कई बार उसका शारीरिक शोषण किया.जिसका उसने वीडियो बना लिया और युवती को ब्लैकमेल करने लगा.युवती ने जब दबाव बनाया तो अभिषेक ने उसके अश्लील फोटो वायरल कर दिए.पीड़िता जब थाने शिकायत करने पहुची तो चकेरी पुलिस ने उसे दुत्कार कर भगा दिया.इसके बाद युवती ने डीआईजी कार्यालय में पेश हो गुहार लगायी तो थाने का एक दरोगा उस पर समझौता करने का दबाव बनाने लगा.यहां तक कि थाने में पुलिस ने उसकी इज्जत की कीमत लगा दी.पीड़िता ने एकबार फिर डीआईजी कार्यालय पहुंच कर गुहार लगायी.वहीं डीआईजी प्रीतिंदर सिंह का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.वहीं मामले में लापरवाही बरतने वाले दरोगा की भी जांच करायी जा रही है.