Home Breaking News शादी की हर वर्षगांठ पर देते है समाज को एक नई प्रेरणा
Breaking Newsउत्तरप्रदेश

शादी की हर वर्षगांठ पर देते है समाज को एक नई प्रेरणा

Share
Share

नॉएडा : सेक्टर-34 निवासी धर्मेन्द्र शर्मा एवं उनकी पत्नी शर्मिला शर्मा अपनी शादी की हर वर्षगांठ पर कुछ ना कुछ सामाजिक कार्य कर अन्य लोगो के लिए एक मिसाल कायम करते हैं।
इसी क्रम में इस वर्ष इन्होंने अपने वैवाहिक वर्षगांठ पर सेक्टर 115 स्थित कन्यागुरुकुल तथा गौशाला में सभी कन्याओ हेतु राशन (आटा, चावल, रिफाइंड, दाल, नमक व मसाले आदि) देकर बहुत ही पुण्य का काम किया है। वर्तमान परिस्थितियों में दिया गया अन्नदान बहुत ही सराहनीय कदम है।


पिछले गत वर्षों में इन्होंने अपनी शादी की हर वर्षगांठ पर कुछ ना कुछ सामाजिक कार्य जैसे स्कूल में कॉपी-किताब, स्टेशनरी का दान तथा आई-केयर अस्पताल में नेत्रदान तथा कई वर्षगांठ पर इन्होंने रक्तदान किया है तथा इसके अतिरिक्त अपनी पिछली वैवाहिक वर्षगाँठो पर लगाए गए पौधों की वो आजतक अपने बच्चे की तरह देखभाल करते है।
धर्मेन्द्र शर्मा एवं उनकी पत्नी शर्मिला जैसे लोग समाज के उन सभी लोगो के लिए एक संदेश है जो अपनी शादी की वर्षगांठ पर बेमानी ख़र्चा कर अपने धन का दुरुपयोग करते है। शर्मा दंपति इन सभी के लिए प्रेरणा बनकर उभरे हैं।
धर्मेन्द्र शर्मा बी-3 अरावली अपार्टमेंट सेक्टर-34 के अध्यक्ष, आर डब्ल्यू ए सेक्टर-34 के महासचिव एवं नोएडा एम्प्लॉयज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष है,जबकि शर्मिला शर्मा जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट सेक्टर-62 में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं।

See also  यूट्यूबर मनीष कश्यप पर अब 8 मई को सुनवाई: तमिलनाडु सरकार ने SC से जवाब के लिए मांगा समय; कोर्ट ने पूछा था-NSA क्यों लगाया
Share
Related Articles