बुलंदशहर। कोविड-१९ टीकाकरण के लिए जिले में करीब ४० केंद्र बनाए जाएंगे। इन केंद्रों पर १३२ टीमें वैक्सीनेशन का कार्य करेगी। शासन के निर्देश पर सोमवार को स्वास्थ्य अफसरों द्वारा केंद्र निर्धारण कर संख्या मुख्यालय भेज दी है। जहां से प्रस्तावित केंद्रों पर मोहर लगने के बाद टीम को तैनात कर दिया जाएगा।
जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां को लेकर स्वास्थ्य अफसरों द्वारा केंद्र निर्धारित कर लिए गए है। जहां पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को होने वाले वैक्सीनेशन को लेकर टीम को प्रशिक्षण दिया जाना है। सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए जिले की १३ सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र), पांच ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य केंद्र समेत जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों को केंद्र बनाया जाएगा। वैक्सीनेशन केंद्रों पर १३२ टीमें तैनात की जाएगी। प्रत्येक केंद्र पर तीन कमरे होंगे। जहां वैक्सीनेशनके अलावा टीका लगवाने वाले व्यक्ति को रोकने की व्यवस्था होगी। पहले चरण में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद केंद्र और टीम की संख्या बढ़ाई जाएगी। बताया कि सोमवार को केंद्र और टीम की सूची बनाकर शासन को भेज दी गई है। जहां से निर्देश मिलने पर पहले चरण में होने वाले वैक्सीनेशन को लेकर टीम को प्रशिक्षण की प्रक्रिया पूर्ण करा दी जाएगी।