Home Breaking News शाहबेरी में हुई घटना के बाद इस इमारत पर भी मडरा रहे किसी अनहोनी के बादल, खाली कराई
Breaking Newsअपराधग्रेटर नोएडा प्राधिकरणप्राधिकरण

शाहबेरी में हुई घटना के बाद इस इमारत पर भी मडरा रहे किसी अनहोनी के बादल, खाली कराई

Share
Share
ग्रेटर नोएडा में शाहबेरी वाली घटना के बाद इस इलाके में एक और बिल्डिंग पर अनहोनी के बादल मडराते नजर आ रहे हैं। दरअसल जेपी हाइट्स की ये बिल्डिंग तो बनकर तैयार हो गई, लेकिन बिल्डर ने देखा कि इसके पिलर नीचे धस रहे है, तो लोहे की प्लेट लगाकर उन्हें मजबूती देने में लग गया। सूचना पाकर मौके पर पंहुचे अधिकारिओं ने इसमें रह रही एक फेमिली सहित आस-पास की बिल्डिंग को खाली करा दिया है। ताकि कोई अनहोनी न हो जाए। 
 
तस्बीरों में आप देख सकते है, बनकर तैयार हुई इस बिल्डिंग के बिल्डर को लगा कि पिलर नीचे जमीन में धस रहे है, तो बिना किसी को बताये मजबूती देने के लिए पिलर को लोहे की मोटी चादर की सपोर्ट देकर कामयाबी पाने में लगा हुआ है। वही बेसमेंट में पानी भी आ रहा है। वही जब इसकी सूचना अधिकारिओं को मिली तो तुरंत मौके पर पंहुचकर इसमें रह रही एक फैमिली को खाली करवाकर बाहर निकलवाया साथ ही आस-पास की बिल्डिंग से एक दर्जन से ज्यादा परिवार वह से खाली कराया। 
 
वही पुलिस अधिकारिओं की माने तो जब हमे सूचना मिली तो हम तुरंत मौके पर पंहुचे और बिल्डिंग में रह रही एक फैमिली से फ्लैट खाली करवाया साथ ही आस-पास की बिल्डिंग से भी लगभग एक दर्जन से फैमिली को मकान खाली करने के लिए शाम तक के लिए बोल दिया था। वही जब टेक्नीकल टीम जब आएगी तो पता चलेगा कि इसमें आगे क्या होना है, और बिल्डिंग की स्थित क्या है। 
See also  स्मार्ट बनेंगे यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के गांव, मास्टर प्लान तैयार, एयरपोर्ट के काम में भी तेजी...
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...