ग्रेटर नोएडा में शाहबेरी वाली घटना के बाद इस इलाके में एक और बिल्डिंग पर अनहोनी के बादल मडराते नजर आ रहे हैं। दरअसल जेपी हाइट्स की ये बिल्डिंग तो बनकर तैयार हो गई, लेकिन बिल्डर ने देखा कि इसके पिलर नीचे धस रहे है, तो लोहे की प्लेट लगाकर उन्हें मजबूती देने में लग गया। सूचना पाकर मौके पर पंहुचे अधिकारिओं ने इसमें रह रही एक फेमिली सहित आस-पास की बिल्डिंग को खाली करा दिया है। ताकि कोई अनहोनी न हो जाए।
तस्बीरों में आप देख सकते है, बनकर तैयार हुई इस बिल्डिंग के बिल्डर को लगा कि पिलर नीचे जमीन में धस रहे है, तो बिना किसी को बताये मजबूती देने के लिए पिलर को लोहे की मोटी चादर की सपोर्ट देकर कामयाबी पाने में लगा हुआ है। वही बेसमेंट में पानी भी आ रहा है। वही जब इसकी सूचना अधिकारिओं को मिली तो तुरंत मौके पर पंहुचकर इसमें रह रही एक फैमिली को खाली करवाकर बाहर निकलवाया साथ ही आस-पास की बिल्डिंग से एक दर्जन से ज्यादा परिवार वह से खाली कराया।
वही पुलिस अधिकारिओं की माने तो जब हमे सूचना मिली तो हम तुरंत मौके पर पंहुचे और बिल्डिंग में रह रही एक फैमिली से फ्लैट खाली करवाया साथ ही आस-पास की बिल्डिंग से भी लगभग एक दर्जन से फैमिली को मकान खाली करने के लिए शाम तक के लिए बोल दिया था। वही जब टेक्नीकल टीम जब आएगी तो पता चलेगा कि इसमें आगे क्या होना है, और बिल्डिंग की स्थित क्या है।