दिल्ली । शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली इकाई ने आज जागो पार्टी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जी.के द्वारा की गई गोलक चोरी के विवरण सार्वजनिक करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने अलग-अलग बिल पास कर गोलक चोरी की।
यहां एक प्रैस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष व सोशल मीडिया प्रवक्ता गगनदीप सिंह बिंद्रा ने मनजीत सिंह जी.के के दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष रहते हुए पास किए गए अलग-अलग बिलों की काॅपी सार्वजनिक तौर पर पेश कीं। उन्होंने बताया कि मनजीत सिंह जी.के ने बिना कार्यों के बिल पास कर गोलक चोरी की है। उन्होंने यह भी बताया कि जी.के ने गोलक चोरी करते समय किसी का कोई लिहाज या शर्म महसूस नहीं की बल्कि इस तरह से गोलक की लूट की जैसे लूटेरे गोलक को लूटते हों।
अकाली नेता ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल मनजीत सिंह जी.के द्वारा की गई इस गोलक चोरी के विवरण सारी संगत के सामने रखेगा व इसके लिए दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के हर क्षेत्र में घर-घर जा कर गोलक चोरी के विवरण सार्वजनिक किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि शिरोमणि अकाली दल के नेता जी.के की गोलक चोरी के खिलाफ उसके घर के आगे धरना देंगे और जब तक जी.के द्वारा इसके विवरण स्वंय संगत के समक्ष रख कर माफी नहीं मांगी जाती और गोलक के पैसे वापिस नहीं किए जाते यह धरने और प्रदर्शन जारी रहेंगे।
स. बिंदरा ने कहा कि हैरानी वाली बात है कि मनजीत सिंह जी.के द्वारा गोलक चोरी करने के बावजूद अपनी जागो पार्टी बनाकर स्वंय को संगत के सामने पाक साफ पेश करने की कोशिश की जा रही है जबकि वास्तिवकता यह है कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के इतिहास में वह पहले नेता है जिन्होंने गोलक चोरी की है और इस चोरी का केस अदालतो में चल रहा है।
इस मौके पर एडवोकेट सतिंदर सिंह चैधरी, राजिंदर सिंह शान, बिबेक सिंह माटा भी मौजूद थे।