ग्रेटर नोएडा- गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे में श्मशान घाट में बने चबूतरे की छत गिरने से हुए दर्दनाक हादसे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी गौतम बुध नगर इकाई के जिला महासचिव एवं जिला प्रवक्ता श्याम सिंह भाटी ने कहा कि मुरादनगर के शमशान घाट की चबूतरे की छत गिर जाने से हुए दर्दनाक हादसे में कई जान चली गई और दर्जनों घायल हो गए। इस घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और हादसे के कारण का पता चलना चाहिए तथा इससे के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर राज्य सरकार से हादसे में जान गवाने वाले लोगों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये की आर्थिक मदद एवं घायलों को पांच पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद करने एवं समुचित इलाज की व्यवस्था करने की मांग की। और कहा कि वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार बड़े स्तर पर कायम है जिसके चलते आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं