Home Breaking News श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज

Share
Share

श्रीलंका। श्रीलंका दौरे के शुरुआती कार्यक्रम के अनुसार भारतीय टीम पांच जुलाई को श्रीलंका पहुंचेगी और 28 जुलाई को उसकी वापसी होगी। श्रीलंका पहुंचने के बाद उसे एक हफ्ते का एकांतवास गुजारना होगा। एकांतवास को दो चरणों में बांटा गया है। पहले चरण में तीन दिन सख्त प्रोटोकॉल होगा जिसमें खिलाड़ी होटल के कमरों तक सीमित रहेंगे। उसके बाद अगले चार दिन खिलाड़ी दिशा-निर्देशों के साथ अभ्यास कर सकेंगे। खिलाड़ियों की गतिविधियां होटल और मैदान तक ही सीमित रहेंगी। जैव सुरक्षाचक्र (बायो बबल) के कारण दर्शकों के इस सीरीज का हिस्सा होने की संभावना नहीं है। श्रीलंका टीम भारत के खिलाफ सीरीज से पहले 23 जून से 4 जुलाई तक इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां उसे तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं। इस दौरे में कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और लोकेश राहुल शामिल नहीं होंगे क्योंकि वे इस दौरान इंग्लैंड दौरे पर होंगे। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ सफेद गेंद के प्रारूपों की इस सीरीज में सलामी जोड़ी के लिए शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की जोड़ी को आजमाए जाने की संभावना है। हालांकि संजू सैमसन भी दावेदारी पेश कर रहे हैं। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स में शामिल पृथ्वी और शिखर का दाएं-बाएं हाथ के बल्लेबाजों का तालमेल अच्छा रहा है।

See also  नहीं रहे पूर्व महंत कुलपति तिवारी, काशी विश्वनाथ मंदिर पूजा पद्धति के थे इकलौते शोधार्थी, मोदी-योगी ने जताया दुख
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...