Home Breaking News संभल में भीषण सड़क दुर्घटना, सात बरातियों की मौत, 10 घायल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

संभल में भीषण सड़क दुर्घटना, सात बरातियों की मौत, 10 घायल

Share
Share

संभल। शादी समारोह में शामिल होकर बस से लौट रहे दूल्हे के रिश्तेदार,परिजन व ग्रामीण इस इंतजार में थे कि बस चालू हो और वह अपने घर पहुंचे इसी दौरान अचानक चंदौसी की तरफ से आई दूसरी बस ने ऐसा रौंदा कि चीखें गूंज उठी और कोहराम मच गया।

धनारी के छपरा गांव निवासी विवेक की बारात में आए लोग शादी समारोह संपन्न होने के बाद रात्रि लगभग पौन बजे चंदौसी से बस में सवार होकर अपने गांव के लिए वापस चले थे। बहजोई कस्बे से पहले लहरावन गांव के नजदीक बस का टायर पंचर हुआ तो चालक व परिचालक बस रोककर टायर बदलने लगे। इस दौरान बस में सवार बाराती भी ताजी हवा खाने के लिए बस से उतर कर सड़क के किनारे खड़े हो गए। उन्हें नहीं मालूम था कि नीचे मौत उनका इंतजार कर रही है।

कुछ देर बाद ही अचानक चंदौसी की तरफ से आई तेज रफ्तार दूसरी बस ने बारातियों को ऐसा रौंदा कि सात लोगों की मौके पर ही जान चली गई। 20 से ज्यादा बाराती घायल हुए तो उनकी चीखें दूर तक सुनाई देने लगीं।

संभल हादसे के मृतकों की सूची::

  • वीरपाल (60) पुत्र ओमकार, गांव छपरा (संभल)
  • राकेश (55) पुत्र रूम सिंह, गांव छपरा (संभल)
  • भूरे  (40) पुत्र राजपाल यादव, कौआखेड़ा (संभल)
  • हप्पू उर्फ राघवेंद्र (35) पुत्र राम सिंह, छपरा (संभल)
  • छोटे सिंह (35) पुत्र राजपाल, गांव छपरा (संभल)
  • अभय (18) पुत्र रामबाबू, गांव छपरा  (संभल)
  • विनीत (32) पुत्र नेत्रपाल सिंह, गांव छपरा (संभल)

घायलों की सूची-

अभिषेक, विजेंद्र, अरविंद, गोविंद, सनी,  समेत करीब 10 लोग।

छपरा गांव में पसरा मातम

See also  दिव्या खोसला ने नाम के आगे से हटाया कुमार, फैंस ने पूछा- क्या भूषण के साथ रिश्ते में आ गई दरार?

हादसे की जानकारी मिलने के बाद छपरा गांव में भी मातम पसर गया। तमाम लोग अपने घर वालों की कुशलता जानने के लिए बहजोई के सरकारी अस्पताल पर दौड़कर आ  गए। जिनके अपनों की हादसे में जान गई वह दहाड़ें मारकर रोने लगे।

Share
Related Articles