Home Breaking News सनसनीखेज खुलासा: कांग्रेस विधायक बोले- आठ महीने पहले हुई थी संजय जैन से मुलाकात
Breaking Newsराजनीतिराजस्थानराज्‍यराष्ट्रीय

सनसनीखेज खुलासा: कांग्रेस विधायक बोले- आठ महीने पहले हुई थी संजय जैन से मुलाकात

Share
Share

नई दिल्ली। राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच फोन टैपिंग कांड में गिरफ्तार संजय जैन को लेकर कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुडा ने सनसनीखेज खुलासा किया है। गुडा के अनुसार जैन ने आठ महीने पहले उनसे मुलाकात की थी और भाजपा नेता वसुंधरा राजे सिंधिया और अन्य लोगों से मिलने को कहा था। उन्होंने आगे कहा कि जैन जैसे कई एजेंट हैं, लेकिन वे अपने प्रयासों में सफल नहीं हुए। जैन लंबे समय से सक्रिय था। फ्लोर टेस्ट को लेकर उन्होंने कहा, ‘हम संख्या (विधायकों) में 100 से अधिक हैं। हमारे पास बहुमत है। अगर हमारे पास बहुमत नहीं होता, तो वे (भाजपा) फ्लोर टेस्ट की मांग करते। वे जानते हैं कि हमारे पास बहुमत है। इसलिए वे फ्लोर टेस्ट की मांग नहीं कर रहे हैं।’

गौरतलब है कि फोन टैपिंग मामले में भाजपा और कांग्रेस आमने सामने हैं। कांग्रेस ने मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) से जांच कराने की मांग पर सवाल खड़े किए हैं। पार्टी के नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा की सीबीआइ जांच की मांग ‘क्लीन चिट’ देने और ‘सच को दबाने’ के लिए की गई है। वहीं राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है, ‘अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) ने कहा कि उन्हें फोन टैपिंग की जानकारी नहीं है। इसलिए सवाल यह है कि क्या राजस्थान सरकार इस तरह के किसी भी टैपिंग की अनुमति दे सकती है? गृह मंत्रालय ने इस मामले का संज्ञान लिया है और मुझे लगता है कि कई चीजें सामने आएंगी।’

LIVE Rajasthan Political Crisis: 

गहलोत समर्थक विधायक होटल में खेल रहे अंताकक्षरी 

See also  पोषण चाहते हैं तो भूलकर भी न करें ये गलतियां

राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थक विधायक जयपुर में फेयरमोंट में ठहरे हुए हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ ने उनका एक वीडियो जारी किया है। इसमें वे अंताकक्षरी खेलते दिखाई दे रहे हैं।

सिंघवी का ट्वीट

सिंघवी ने ट्वीट करके कहा, ‘ केंद्रीय मंत्री समेत राजस्थान के विधायकों और हॉर्स ट्रेडिंग और सरकार गिराने के गंभीर आरोप लगे हैं। मामले मे एफआइआर दर्ज हो गई है और पुलिस जांच जारी है। इसमें बाधा डालने के लिए भाजपा ने सुविधा अनुसार सीबीआइ जांच की मांग की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय भी इसमें कूद गया है। क्या क्लीन चिट देने और सच्चाई को दबाने के लिए मामले की जांच सीबीआइ के सौंप दी जाएगी!’

किसी निजी व्यक्ति के पास फोन टैप करने का अधिकार नहीं- कटारिया

वहीं राज्य में विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि सरकार के पास फोन टैप करने का अधिकार है, लेकिन  गृह विभाग के संज्ञान में लाने और अनुमति मिलने के बाद ही ऐसा किया जा सकता है। किसी निजी व्यक्ति के पास ऐसा करने के लिए अधिकार नहीं है। कोई लोकेश शर्मा ने यह किया, जो सीएम के ओएसडी बताए जा रहे हैं। वह इसके लिए अधिकृत नहीं हैं। उन्होंने कानून का उल्लंघन किया है।

गृह मंत्रालय ने राजस्थान के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी

सूत्रों ने शनिवार को जानकारी दी कि गृह मंत्रालय ने राजस्थान के मुख्य सचिव से राज्य में फोन-टैपिंग मुद्दे पर एक रिपोर्ट मांगी है। इससे पहले शनिवार को भाजपा ने राजस्थान राजनीतिक संकट के संबंध में फोन टैपिंग के मामले की सीबीआइ जांच की मांग की थी और इसे लेकर कई सवाल उठाए थे कि क्या कांग्रेस फोन टैपिंग में लिप्त है?

See also  42 की उम्र में 24 वाला जोश! MS Dhoni ने पुराने समय की यादें ताजा की, चीते की तरह डाइव लगाकर लपका कैच

भाजपा ने की सीबीआइ जांच की मांग

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम इस मामले की सीबीआइ जांच की मांग करते हैं, चाहे फोन टैपिंग हुई हो या एसओपी का पालन किया गया हो। क्या राजस्थान में आपातकालीन स्थिति है? क्या सभी राजनीतिक दलों को इस तरह से निशाना बनाया जा रहा है? राज्य सरकार को जवाब देना चाहिए कि क्या वह फोन टैपिंग में लिप्त है? मुख्यमंत्री और उनके अन्य नेता कह रहे हैं कि ऑडियो प्रामाणित है, जबकि एफआइआर में इसका जिक्र कथित तौर पर किया गया है।’

बसपा का गहलोत सरकार पर हमला

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधींद्र भदोरिया ने अशोक गहलोत सरकार की कथित फोन टैपिंग को लेकर आलोचना की है और कहा है कि इस तरह की निगरानी गैर-लोकतांत्रिक और संविधान विरोधी है। समाचार एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए भदौरिया ने कहा, ‘मुझे लगता है कि फोन टैपिंग का मुद्दा बहुत गंभीर है। यह संविधान और लोकतांत्रिक मानदंडों की भावना के खिलाफ है। फोन टैपिंग में शामिल सभी लोगों की जांच की जानी चाहिए। इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। ‘

मामले में दोनों पार्टियों ने केस दर्ज कराया

कांग्रेस नेता महेश जोशी द्वारा शुक्रवार को राजस्थान सरकार को गिराने की कथित साजिश पर ऑडियो क्लिप से संबंधित दो प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं भाजपा ने भी नेताओं की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए सुरजेवाला सहित कांग्रेस नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...