Home Breaking News सभी हड्डियां टूटी, शव 99% तक जला… पोस्टमॉर्टम में श्रीलंकाई नागरिक के साथ हैवानियत का खुलासा
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीयअपराध

सभी हड्डियां टूटी, शव 99% तक जला… पोस्टमॉर्टम में श्रीलंकाई नागरिक के साथ हैवानियत का खुलासा

Share
Share

लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में श्रीलंकाई नागरिक प्रियंता कुमारा दियावदना के साथ कट्टरपंथियों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी थीं। प्रियंता कुमारा दियावदना की पीट-पीटकर हत्या किए जाने की शर्मनाक घटना के बाद उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उनके साथ हुई दरिंदगी को बयां किया है। पाकिस्‍तानी चैनल जियो न्यूज की रिपोर्ट के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआइ ने बताय है कि दियावदना को इतना पीटा गया था कि उनके शरीर की लगभग सभी हड्डियां टूट गई थीं। यही नहीं शैतानों ने उनके शव को 99 फीसद तक जला दिया था।

बता दें कि कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (Tehreek-e-Labbaik Pakistan, TLP) के समर्थकों ने शुक्रवार को एक कपड़ा कारखाने पर हमला किया था और इसके महाप्रबंधक श्रीलंकाई नागरिक प्रियंता कुमारा दियावदना (40) को ईशनिंदा के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला था। यही नहीं कट्टरपंथियों ने इसके बाद उनके शव को आग लगा दी थी। दियावदना की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खोपड़ी और जबड़े की हड्डी के टूटने को उनके मौत की वजह के रूप में बताया गया है।

यही नहीं बेरहमी से पीटने के कारण उनके महत्वपूर्ण अंगों लीवर, पेट और किडनी पर भी चोटें आईं। डाक्‍टरों ने रिपोर्ट में लिखा है कि कट्टरपंथियों की प्रताड़ना के निशान दियावदना के पूरे शरीर पर थे। उनको इतना पीटा गया था कि उनकी रीढ़ की हड्डी तीन जगह से टूट चुकी थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक दियावदना का 99 फीसद शरीर जल चुका था। पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पैर के एक पंजे की हड्डी को छोड़कर पूरे शरीर की हड्डियां टूट गई थीं।

See also  रिवॉल्‍वर के साथ वीडियो बनाने वाली सिपाही का इस्‍तीफा मंजूर

पोस्‍टमार्टम के बाद अब दियावदना के शव श्रीलंका के वाणिज्य दूतावास को सौंप दिया जाएगा। सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद शव विशेष विमान के जरिए श्रीलंका भेजा जाएगा। इस बीच घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति दियावदना को बचाने की कोशिश करता नजर आ रहा है। दियावदना की मौत के बाद एक दूसरा शख्‍स शव को आग के हवाले नहीं करने की गुजारिश करता भी नजर आता है लेकिन कट्टरपंथी उसे एक तरफ धकेल देते हैं।

अंतरराष्‍ट्रीय दबाव के बाद इमरान खान की सरकार ने 800 से अधिक लोगों के खिलाफ आतंकवाद के आरोपों में केस दर्ज किया है। वहीं गिरफ्तार किए गए 118 में से 13 प्रमुख संदिग्ध बताए जाते हैं। बड़ा सवाल यही कि कहीं यह कार्रवाई महज दिखावा तो नहीं है। दूसरी तरफ श्रीलंका में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है। श्रीलंकाई संसद, राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने उम्मीद जताई कि इमरान खान दोषियों को सजा जरूर दिलवाएंगे। उनका कहना है कि इमरान से उम्‍मीद है कि वह बाकी श्रीलंकाई प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...