Home Breaking News सभी हिस्सा लें किसानो द्वारा बुलाए गए भारत बंद में : केजरीवाल
Breaking Newsदिल्लीराज्‍यराष्ट्रीय

सभी हिस्सा लें किसानो द्वारा बुलाए गए भारत बंद में : केजरीवाल

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी 8 दिसंबर को बुलाए गए भारत बंद का समर्थन करेगी। 8 दिसंबर को आंदोलनकारी किसानों ने भारत बंद का ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जहां एक ओर इस बंद का समर्थन किया है, वहीं अपने नेताओं और कार्यकतार्ओं से किसानों के इस बंद को सफल बनाने को भी कहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 8 दिसंबर को किसानों द्वारा किए गए भारत बंद के आह्वान का आम आदमी पार्टी पूरी तरह से समर्थन करती है। देश भर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से इसका समर्थन करेंगे। सभी देशवासियों से अपील है कि सब लोग किसानो का साथ दें और इसमें हिस्सा लें।

दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा, भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा आयोजित 8 दिसम्बर को भारत बंद का आम आदमी पार्टी पूरे देश में करेगी समर्थन। देश भर के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने में सहयोग करें।

गोपाल राय ने कहा, हमने सुना था कि अदालतों में तारीख पर तारीख पड़ती है, समाधान नहीं आता। पहली बार देख रहे हैं किसान ठंड में ठिठुर रहे हैं और सरकार वार्ता के नाम पर केवल टालमटोल कर रही है। देश के किसान जब मांग कर रहे हैं कि इन कानूनों को वापस लिया जाए, सरकार क्यों जबरदस्ती उसके फायदे गिना रही है। खेती किसान करते हैं और जानते हैं कि इन कानूनों के क्या फायदे और क्या नुकसान है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ कई किसान संगठन आंदोलन कर रहे हैं। दिल्ली हरियाणा सीमा पर बड़ी संख्या में पंजाब से आए किसान बीते कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर भी किसानों के कई गुट मौजूद हैं।

See also  जिस जंगल से पकड़ा गया था वहीं पहुंचा, पहाड़ पर एक दिन में रिकॉर्ड 216 किमी चल गया तेंदुआ

किसानों और सरकार के बीच कई राउंड की बातचीत भी हो चुकी है। 9 दिसंबर को केंद्र सरकार एवं किसानों के बीच एक बार फिर महत्वपूर्ण बैठक होनी है। किसान संगठनों का कहना है कि नए कृषि कानून लागू होने से एमएसपी जैसे महत्वपूर्ण प्रावधान खत्म हो जाएंगे। वहीं सरकार किसानों से बातचीत के दौरान बता चुकी है कि एमएसपी को समाप्त नहीं किया जाएगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...