बुलंदशहर समीर शर्मा की रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य और अटल बिहारी वाजपेई सरकार में रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री संघ प्रिय गौतम ने राम मंदिर निर्माण को लेकर खुशी जताई है। साथ ही इनका यह भी कहना है कि सरकार ने कोरोना वैश्विक महामारी के चलते सभी प्रकार के धार्मिक और राजनैतिक कार्यक्रमों पर रोक लगा रखी है। इस प्रतिबंध के बीच अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास और भूमि पूजन का भव्य कार्यक्रम होने से सरकार द्वारा ही लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना हो रही है। पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम में कम से कम लोगों को बुलाना चाहिए था। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में लोगों को शिरकत करनी चाहिए। पूर्व मंत्री संघ प्रिय गौतम ने राम मंदिर आंदोलन के अग्रणी नेता रहे लालकृष्ण आडवाणी, उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी समेत कई राजनेताओं को मुख्य मंच पर जगह नहीं मिलने पर नाराजगी जताई।