Home Breaking News सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचने एवं अन्य समस्याओं की डीएम ने जानकारी हासिल की
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचने एवं अन्य समस्याओं की डीएम ने जानकारी हासिल की

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलन्दशहर विकास खण्ड स्याना तहसील के अन्तर्गत गांव बरौली वासुदेवपुर में जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय में ग्राम सभा की खुली बैठक करते हुए ग्रामीणों से सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचने एवं अन्य समस्याओं की जानकारी हासिल की। ग्राम में ग्राम सभा की खुली बैठक करते हुए ग्रामीणों द्वारा केसीसी कार्ड बनाये जाने एवं किसान सम्मान निधि के पंजीकरण में आ रही परेशानियों के संबंध में अवगत कराये जाने पर उप निदेशक कृषि को गांव में कैम्प लगवाते हुए समस्याओं का निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये गये।

दरअसल खतौनी में मृतक के उत्तराधिकार का नाम शत प्रतिशत दर्ज होने के संबंध में जानकारी लेने पर कतिपय ग्रामीणों द्वारा खतौनी में उत्तराधिकार का नाम दर्ज नहीं होने पर लेखपाल को आवेदन पत्र प्राप्त करते हुए निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। गांव में आवारा पशुओं द्वारा फसलों को क्षति पहुंचाये जाने तथा गांव में गौशाला बनवाये जाने की मांग पर जिलाधिकारी द्वारा एडीओ पंचायत को ग्राम सभा की भूमि पर नियमानुसार गौशाला बनाये जाने के निर्देश दिये गये। ग्राम की एक महिला द्वारा राशन कार्ड नहीं होने, विधवा पेंशन का लाभ भी नहीं मिलने पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी को संबंधित महिला को लाभ पहुंचाये जाने के निर्देश दिये। साथ ही महिला को शीतलहर से बचाव हेतु कम्बल भी दिया। उन्होंने गांव में पेंशन, स्वास्थ्य, विद्युत एवं लाभार्थीपरक योजनाओं के कैम्प लगाकर पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाये जाने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये गये। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी स्याना सुभाष सिंह, सीओ अलका सहित संबंंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

See also  प्रतापगढ़ : ऑपरेशन पथरी का और निकाल ली किडनी, दवा बंद होने पर उठा दर्द, अल्ट्रासाउंड होने पर खुलासा
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...