ग्रेटर नोएडा । आज अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर बच्चों को साक्षर बनाने के सराहनीय प्रयास कर रही इस वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित ग्रेटर नोयडा के सलेमपुर गुर्जर प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती गीता भाटी का महिला उन्नति संस्था भारत के कार्यकर्ताओं द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि गीता भाटी का राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित होना जहां एक तरफ जनपद के लिए बेहद सम्मान की बात है वहीं उनकी उपलब्धि बेटियों को शिक्षित करने के प्रति लोगों के नजरिये में बदलाव का माध्यम बनने का कार्य करेगी। वहीं राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित गीता भाटी ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार को देते हुए कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं है बस जरूरत है उन्हें मौके देने की । अब वक्त आ गया है जब लोगों को अपनी सोच में बदलाव करते हुए अपनी बेटियों को उच्च शिक्षित कर आगे बढ़ने के मौके देने चाहिए। इस अवसर पर महासचिव अनिल भाटी , विजय तंवर और रणविजय सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।