Home Breaking News सल्ट विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं हो पाया, आज हो सकता है एलान
Breaking NewsUttrakhandउत्तराखंडराजनीतिराज्‍य

सल्ट विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं हो पाया, आज हो सकता है एलान

Share
Share

देहरादून। अल्मोड़ा जिले के अंतर्गत सल्ट विधानसभा सीट के 17 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा बुधवार को भी अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं कर पाई। माना जा रहा है कि भाजपा अब अपने प्रत्याशी का नाम गुरुवार को घोषित कर सकती है। सल्ट विधानसभा सीट विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के कारण गत नवंबर में रिक्त हुई थी।

इस सीट पर चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है। प्रदेश भाजपा ने बीते रविवार को छह नामों का पैनल तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को भेजा था। इस पैनल में दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना के अलावा दिनेश मेहरा, डा. यशपाल रावत, गिरीश कोटनाला, प्रताप सिंह व राधारमण के नाम शामिल हैं।

इनमें महेश जीना पार्टी टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। उम्मीद की जा रही थी कि बुधवार को पार्टी अपने प्रत्याशी की घोषणा कर देगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अब माना जा रहा है कि गुरुवार को प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया जाएगा।

सल्ट के लिए प्रत्याशी चयन पर आज लगेगी मुहर  

अल्मोड़ा जिले के सल्ट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी का चयन गुरुवार को होगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने गुरुवार को नई दिल्ली में इस सिलसिले में पार्टी के केंद्रीय नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। सल्ट विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों का पैनल तैयार कर चुकी है। यह पैनल प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को सौंपा जा चुका है। पैनल में दो नाम शामिल हैं। प्रत्याशी चयन पर अंतिम मुहर के लिए राहुल गांधी लगाएंगे। इस सिलसिले में गुरुवार को प्रीतम सिंह कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन केसी वेणुगोपाल से दिल्ली में मुलाकात करेंगे।

See also  मालिहाबाद ट्रिपल मर्डर; गैगस्टर लल्लन खान और उसके बेटे फराज की 33 करोड़ की संपत्ति कुर्क

हरियाणा में कांग्रेस को मजबूत

बनाएंगे उत्तराखंड के नेताप्रदेश कांग्रेस के दो नेताओं को हरियाणा में पार्टी संगठन को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष आर्येंद्र शर्मा को रोहतक और डा संजय पालीवाल को गुरुग्राम का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। बतौर पर्यवेक्षक उन्हें उक्त जिलों में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...