Home Breaking News सहवाग ने कहा- आखिरी टी-20 में इस बल्लेबाज को मिले मौका संजू सैमसन को बाहर कर
Breaking Newsखेल

सहवाग ने कहा- आखिरी टी-20 में इस बल्लेबाज को मिले मौका संजू सैमसन को बाहर कर

Share
Share

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम कर ली है। इससे पहले वनडे सीरीज में भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जाना है। इस मैच से पहले पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने एक बदलाव का सुझाव दिया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में आज तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है। भारत ने दो वनडे मैचों में हार से शुरुआत करने के बाद लगातार तीन मुकाबले जीते हैं। आखिरी वनडे में जीत हासिल करने के बाद से भारत अच्छा खेल दिखा रही है। ऐसे में तीसरे टी20 में भारत को बदलाव की जरूरत तो नहीं लेकिन सीरीज अपने नाम कर चुकी टीम को सहवाग ने एक बदलाव करने का सुझाव दिया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज का भारत में प्रसारण करने वाले चैनल पर सहवाग ने बात करते हुए मनीष पांडे को मौका दिए जाने की बात कही। सहवाग ने कहा कि वैसे तो जीत हासिल कर रही इस टीम में बदलाव करने की जरूरत नहीं है लेकिन मनीष अगर फिट होते हैं तो आखिरी टी20 में उनको मौका दिया जाना चाहिए।

सहवाग ने कहा, “देखिए वैसे तो मुझे नहीं लगता की टीम में जबरदस्ती किसी तरह के बदलाव की जरूरत है, लेकिन मनीष पांडे अगर मैच खेलने के लिए फिट हो जाते हैं तो मेरे हिसाब तो मौका मिलना चाहिए। मुझे लगता है कि संजू सैमसन की जगह मनीष पांडे को टीम में खिलाया जा सकता है। सैमसन ने दो मैच में मौका दिया गया लेकिन वह रन नहीं बना पाए, वैसे भी विराट को टीम में बदलाव करने की आदत है।”

See also  यूरोप जाते ही बदले जेलेंस्की के तेवर, बोले- हम अमेरिका के साथ मिनरल डील पर हस्ताक्षर के लिए तैयार
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...