रिंकू लोधी की खबर
औरंगाबाद: देश में कोरोना संक्रमण की चैन थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं नगर में लोग कोरोना महामारी को हल्के में लेते नजर आ रहे हैं। नगर के मुख्य बाजार और मोहल्ला अजीजाबाद में शुक्रवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में लोगों की भीड़ लगी थी।
साप्ताहिक बाजार और सदर बाजार में कुछ ही दुकानदारों ने अपने मुख पर मास्क लगाये हुए थे। लेकिन अधिकांश दुकानदारों के मुंह पर मास्क लगे हुए नहीं थे। ऐसा ही हाल नगर की गल्ला मंडी में देखने को मिला। मास्क लगाना तो दूर रहा बल्कि भीड़ में लोग शारीरिक दुरी का पालन न कर एक दूसरे से भिड़कर खड़े हुए थे। साप्ताहिक बाजार में आठ महीने पूर्व की भांति ही लोगों की भीड़ लगी थी। ऐसा ही हाल नगर के जहांगीराबाद मार्ग, पवसरा मार्ग और मैन बाजार का बना हुआ था। इन सभी मार्गो पर न तो ठेली संचालक मास्क लगा रहे हैं और ना ही दुकानदार लगा रहे हैं। मामले में नगर पंचायत औरंगाबाद के ईओ मुखत्यार सिंह से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि शासन और प्रशासन द्वारा आदेश मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।